शोएब अख्तर बनेंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता? कहा, 'पीसीबी ने मुझसे संपर्क किया'

Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर देश की क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में मिस्बाह उल हक की जगह ले सकते हैं, कहा बोर्ड ने खुद साधा संपर्क

By भाषा | Published: September 11, 2020 09:36 AM2020-09-11T09:36:10+5:302020-09-11T09:36:10+5:30

Shoaib Akhtar to replace misbah as Pakistan Cricket Board chief selector? Rumours swirl after discussions | शोएब अख्तर बनेंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता? कहा, 'पीसीबी ने मुझसे संपर्क किया'

शोएब अख्तर के पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का अगला चयनकर्ता बनने की चर्चा जोरों पर (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsशोएब अख्तर ने कहा है कि मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए पीसीबी ने उनसे संपर्क साधा हैवर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और कोच की भूमिका मिस्बाह निभा रहे हैं

कराची: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गुरुवार को पुष्टि की कि उनकी देश के क्रिकेट सेट-अप में शीर्ष पद के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ चर्चा चल रही है। यह पद मुख्य चयनकर्ता का है।

पीसीबी की योजना है कि मुख्य कोच मिस्बाह उल हक के कंधों से मुख्य चयनकर्ता पद का बोझ कम कर दिया जाये और अख्तर को इस भूमिका को देने पर विचार किया जा रहा है।

अख्तर ने दिखाई पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाने में दिलचस्पी

अख्तर ने गुरुवार को यूट्यूब शो ‘क्रिकेट बाज’ पर कहा, ‘‘मैं इससे इनकार नहीं करूंगा। हां, मेरी बोर्ड से कुछ चर्चा हुई थी और मैं पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाने में दिलचस्पी रखता हूं। लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं हुआ है।’’

अख्तर ने कहा, ‘‘मैं बहुत ही आरामदायक जिंदगी जीता हूं। मैंने अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेला लेकिन अब जीवन में ठहराव आ गया है। लेकिन मैं इस आराम को छोड़ने को तैयार हूं और पीसीबी के साथ काम करने को तैयार हूं। मैं दूसरों की सलाह से डरता नहीं हूं। अगर मौका मिलता है तो मैं समय दूंगा।’’

हालांकि अख्तर ने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई चर्चा की जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Open in app