IPL 2019: अब सनराइजर्स हैदराबाद नहीं, बल्कि इस टीम से खेलते नजर आ सकते हैं धवन

11 साल पहले इस टीम से आईपीएल में डेब्यू करने वाले शिखर धवन की 2019 में एक बार फिर इसी टीम में वापसी हो सकती हैं।

By सुमित राय | Published: October 31, 2018 09:57 AM2018-10-31T09:57:51+5:302018-10-31T09:57:51+5:30

Shikhar Dhawan set to return to Delhi Daredevils in IPL 2019 | IPL 2019: अब सनराइजर्स हैदराबाद नहीं, बल्कि इस टीम से खेलते नजर आ सकते हैं धवन

धवन ने 11 साल पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से आईपीएल डेब्यू किया था।

googleNewsNext

11 साल पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से आईपीएल में डेब्यू करने वाले शिखर धवन की 2019 में एक बार फिर दिल्ली की टीम में वापसी हो सकती हैं। दिल्ली की टीम अगले साल होने वाले आईपीएल में प्लेयर स्वाइप के तहत धवन को हासिल करना चाहती है।

बता दें कि आईपीएल 2018 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने धवन को रिटेन नहीं किया था, लेकिन नीलामी ने सनराइजर्स ने उन्हें राइट टू मैच (आरटीएम) के तहत 5.2 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि धवन इस प्राइस टैस से खुश नहीं थे।

अब धवन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली की टीम तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। इन तीन खिलाड़ियों में ऑलराउंडर विजय शंकर, शहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा का नाम है। दिल्ली ने पिछले सीजन में विजय शंकर को 3.2 करोड़, नदीम को 3.2 करोड़ और अभिषेक को 55 लाख में खरीदा था।

दिल्ली अगर इन तीनों खिलाड़ियों को रिलीज करती है तो उसके पास कुल 6.95 करोड़ रुपये हो जाएंगे, जबकि धवन को खरीदने के लिए दिल्ली को कम से कम 5.2 करोड़ की जरूरत होगी। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि धवन के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद शायद ही उन्हें रिलीज करे।

धवन आईपीएल 2018 के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 38.23 की औसत से 497 रन बनाए और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 136.91 थी। वहीं धवन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने पूरे आईपीएल में खेले 143 मैचों में 123.53 की स्ट्राइक रेट व 33.26 की औसत से कुल 4058 रन बनाए हैं। धवन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 32 अर्धशतक लगा चुके हैं, हालांकि उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।

Open in app