Senior Women's Challenger T20 Trophy: रायपुर में 20 नवंबर से शुरू, फाइनल 26 नवंबर को, यादव, दीप्ति, पूजा और राणा कप्तान नियुक्त, टीमें इस प्रकार हैं...

Senior Women's Challenger T20 Trophy 2022: युवा भारतीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिए यह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से पहले अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2022 4:13 PM

Open in App
ठळक मुद्देमार्च में होने वाली पहली महिला इंडियन प्रीमियर लीग भी खिलाड़ियों के दिमाग में होगी।रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।फाइनल 26 नवंबर को होगा।

Senior Women's Challenger T20 Trophy 2022: भारतीय खिलाड़ियों पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा को रायपुर में 20 नवंबर से खेली जाने वाली सीनियर महिला चैलेंजर टी20 ट्रॉफी के लिए गुरुवार को चार संबंधित टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया।

युवा भारतीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिए यह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से पहले अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच है। मार्च में होने वाली पहली महिला इंडियन प्रीमियर लीग भी खिलाड़ियों के दिमाग में होगी। चैलेंजर ट्रॉफी के सभी मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल 26 नवंबर को होगा।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत ए: पूनम यादव (कप्तान), हरलीन देओल, मुस्कान मलिक, एस सजना, अमनजोत कौर, दिशा कसात, श्रीयंका पाटिल, सायका इशाक, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सहाना पवार, नुजहत परवीन, शिवाली शिंदे और एस अनुषा।

भारत बी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), शेफाली वर्मा, धारा गुर्जर, युवाश्री, अरुंधति रेड्डी, निशु चौधरी, हुमेइरा काजी, देविका वैद्य, एसएस कलाल, मोनिका पटेल, एसएल मीना, सिमरन दिल बहादुर, तान्या सपना भाटिया और लक्ष्मी यादव।

भारत सी: पूजा वस्त्रकार (कप्तान), एस मेघना, प्रिया पुनिया, सिमरन शेख, तरन्नुम पठान, केपी नवगिरे, अंजलि सिंह, राशि कनौजिया, सरन्या गढ़वाल, कीर्ति जेम्स, कोमल जांजड़, अजिमा संगमा, ऋचा घोष और ममता।

भारत डी: स्नेह राणा (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (वीसी), अश्विनी कुमारी, डी. हेमलता, कनिका आहूजा, जसिया अख्तर, यस्तिका भाटिया, प्रियंका प्रियदर्शिनी, शिखा पांडे, एसबी पोखरकर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, अपर्णा मंडल और सुषमा वर्मा। 

टॅग्स :बीसीसीआईछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या