HighlightsSanju Samson Half Century: संजू सैमसन का तूफानी अर्धशतकSanju Samson Scored 50 runs in 27 balls 5 sixes 3 fours: संजू सैमसन ने 27 गेंद में ठोके 50 रन
India vs South Africa T20I Live Score: आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच आज डरबन के किंग्समीड स्टेडियम पर खेला जा रहा है, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा का लगा, इसके बाद संजू सैमसन ने चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी। संजू सैमसन ने तूफानी अर्धशतक लगाया, मात्र 27 गेंदों में संजू ने 50 रन ठोके, जिसमें 5 छक्के 3 चौके शामिल थे, अभी संजू और सूर्यकुमार की जोड़ी नाबाद मैदान में खेल रही है। भारत का स्कोर 82 रन पर 1 विकेट।