दुबई, 28 जुलाई। मेटरनिटी लीव पर चल रहीं सानिया मिर्जा ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में खुलासा किया है और प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ की कई बातें लोगों के सामने रखी है। सानिया ने 'गल्फ न्यूज' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह 2020 टोक्यो ओलंपिक गेम्स में प्रतिस्पर्धा की आशा रखती हैं।
बता दें कि सानिया मिर्जा इस साल अक्टूबर में अपने बच्चे को जन्म देंगी। सानिया ने बताया कि हम अभी 2018 में हैं और मेरा लक्ष्य निश्चित तौर पर वापसी की कोशिश और 2020 ओलम्पिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करना है। यह एक यथार्थवादी लक्ष्य है, क्योंकि इस साल के अंत तक मैं अपने बच्चे को जन्म दूंगी।
सानिया ने बताया कि उनके फैसलों का हमेशा ही उनके परिवार ने समर्थन किया है। फिर चाहे टेनिस खेलने का फैसला हो, या फिर शादी करने और आठ साल बाद मां बनने का फैसला हो। टेनिस खेलने का फैसला मैंने उस समय लिया था जब भारत में कोई टेनिस खेलने या विंबलडन जीतने का सपना भी नहीं देखता था।
अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए सानिया ने कहा कि मुझे और शोएब को खेल ने ही बहुत कुछ दिया है, लेकिन जो उपलब्धि हमने हासिल की है उसके लिए इसने हमसे काफी कुछ ले भी लिया है। अपने-अपने खेल में व्यस्त होने के कारण हमने बहुत सारे मौकों पर एक-दूसरे से दूर रहना पड़ा है।
सानिया ने कहा कि मैंने अपने जीवन में 'महिला के पारंपरिक जीवन के तरीके' का पालन नहीं किया। मैं हमेशा अलग चली हूं और इससे काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना जीवन अपनी शर्तो पर जिया है। उनका कहना है कि खेल उनके जीवन के सबसे अच्छे शिक्षकों में से हैं।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।