'हैट-ट्रिक' लेने वाले सैम कर्रन का IPL को लेकर बड़ा बयान, कहा- टूर्नामेंट के बाद बनेंगे बेहतर खिलाड़ी

पंजाब ने इस सत्र में उनकी सेवाएं लेने के लिये 7.2 करोड़ रूपये की मोटी धनराशि दी है और वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट-ट्रिक लेकर इस विश्वास पर खरे भी उतरे।

By भाषा | Updated: April 8, 2019 21:32 IST2019-04-08T21:32:32+5:302019-04-08T21:32:32+5:30

Sam Curran sees himself as a better bowler after maiden IPL stint | 'हैट-ट्रिक' लेने वाले सैम कर्रन का IPL को लेकर बड़ा बयान, कहा- टूर्नामेंट के बाद बनेंगे बेहतर खिलाड़ी

'हैट-ट्रिक' लेने वाले सैम कर्रन का IPL को लेकर बड़ा बयान, कहा- टूर्नामेंट के बाद बनेंगे बेहतर खिलाड़ी

नई दिल्ली, आठ अप्रैल। इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुर्रन अपनी तीखी इनस्विंगर के कारण पहले ही खास पहचान बना चुके हैं और वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का साथ मिलने से इस 20 वर्षीय क्रिकेटर को लगता है कि अपने पहले आईपीएल के बाद वह और बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।

कुर्रन पिछले साल भारत के खिलाफ एजबेस्टन में अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही शानदार प्रदर्शन करके मैन ऑफ द मैच बने थे। इसके बाद वह तेजी से आगे बढ़े हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सत्र में उनकी सेवाएं लेने के लिये 7.2 करोड़ रूपये की मोटी धनराशि दी है और वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट-ट्रिक लेकर इस विश्वास पर खरे भी उतरे।

कुर्रन ने कहा, ‘‘मेरा पहला आईपीएल अब तक बहुत अच्छा अनुभव रहा है। भारतीय परिस्थितियों में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलना। स्थापित नामों से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और यहां तक कि उन खिलाड़ियों से भी जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।’’

आईपीएल में आने से पहले कुर्रन ने इंग्लैंड टीम के अपने साथियों से लंबी बातचीत की थी। इससे पहले इस लीग में खेलने के दबाव और उम्मीदों का पता चल गया था। पंजाब की टीम में वह कप्तान आर अश्विन और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से बात करना पसंद करते हैं लेकिन भारत के स्विंग विशेषज्ञ शमी से काफी कुछ सीख रहे हैं जो इस समय शानदार फार्म में हैं।

कुर्रन ने कहा, ‘‘मैंने यहां आने से पहले इंग्लैंड में कुछ खिलाड़ियों से बात की और उनकी स्पष्ट राय थी कि यह टूर्नामेंट कितना अच्छा है और अब मैं खुद देख सकता हूं कि इसका स्तर काफी ऊंचा है।’’

जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर केविन कुर्रन के पुत्र और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुर्रन के छोटे भाई ने कहा, ‘‘मैं शमी का दिमाग पढ़ने की कोशिश करता हूं। निश्चित तौर पर वह बेहतरीन गेंदबाज है और मैं उससे काफी कुछ सीख रहा हूं विशेषकर भारतीय परिस्थितियों में गेंदबाजी करना और मुझे पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट के आखिर में मैं बेहतर गेंदबाज बन जाऊंगा।’’

Open in app