सचिन या लारा? इस सवाल का मैक्ग्रा ने दिया ये जवाब, बताया दुनिया के सबसे संपूर्ण तेज गेंदबाज का नाम

Glenn McGrath: महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने बताया सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में से किसे गेंदबाजी करना था ज्यादा मुश्किल, बताई हैट-ट्रिक लेकर अपनी विशलिस्ट भी

By भाषा | Published: April 16, 2020 03:36 PM2020-04-16T15:36:43+5:302020-04-16T15:36:43+5:30

Sachin Tendulkar or Brian Lara? Glenn McGrath replies, praises Pat Cummins as Most 'Complete' Bowler | सचिन या लारा? इस सवाल का मैक्ग्रा ने दिया ये जवाब, बताया दुनिया के सबसे संपूर्ण तेज गेंदबाज का नाम

ग्लेन मैक्ग्रा ने सचिन और लारा के खिलाफ गेंदबाजी को सबसे मुश्किल

googleNewsNext
Highlights100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से की जाने वाली गेंद मेरे तरकश में नहीं थी: मैक्ग्रामैक्ग्रा का मानना है, तेंदुलकर की तुलना में ब्रायन लारा को गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल था

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि वर्तमान समय के क्रिकेटरों में उनका हमवतन पैट कमिन्स सबसे संपूर्ण तेज गेंदबाज है। मैकग्रा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के विभिन्न विषयों पर पूछे गये 25 सवालों के जवाब दिये। मैकग्रा से पूछा गया कि अभी क्रिकेट में सबसे पूर्ण तेज गेंदबाज कौन है, उन्होंने कहा, ‘‘पैट कमिन्स। वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वह मुझे पसंद है।’’

अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मैक्ग्रा का मानना है कि तेंदुलकर की तुलना में ब्रायन लारा को गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल था। उन्होंने साथ ही बताया कि अगर वह टेस्ट हैट-ट्रिक लेते तो किन बल्लेबाजों को आउट करना चाहते।

लारा और तेंदुलकर में से किसी को चुनने के बारे में पूछे जाने पर मैकग्रा ने कहा, ‘‘यह मुश्किल है। फिर भी मैं अपने अनुभव के आधार पर लारा की तरफ जाऊंगा। जहां तक हैट-ट्रिक में शामिल होने वाले बल्लेबाजों की बात है तो वे ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ होते।’’

मैक्ग्रा ने बताया, उनके तरकश में शामिल नहीं था कौन सा तीर!

मैक्ग्रा से पूछा गया कि उनके गेंदबाजी अस्त्र में कौन सी गेंद शामिल नहीं थी, उन्होंने कहा, ‘‘100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से की जाने वाली गेंद।’’ उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। मैकग्रा ने कहा, ‘‘तेज गेंदबाज बेहतर होते हैं, वे कड़ी मेहनत करते हैं और बल्लेबाज हर चीज की उम्मीद करते हैं।’’

मैक्ग्रा से कहा गया कि अगर विश्व कप फाइनल में विरोधी टीम को जीत के लिये केवल दो रन बनाने हैं और उसकी आखिरी जोड़ी क्रीज पर हो तो क्या वह बल्लेबाज को गेंदबाज के गेंद करने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट (मांकडिंग) करते, उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसा नहीं करते। मैक्ग्रा का इसके साथ ही मानना है कि जिम कैरी की ‘डंब एंड डंबर’ में भूमिका देखने के बाद उन्हें लगता है कि अगर उनकी जीवनी पर फिल्म बने तो यही अभिनेता उसमें उनकी भूमिका निभाएं।

‘‘ब्रैड पिट या ह्यूज जैकमैन’’ उनकी अन्य पसंद हैं। मैकग्रा ने कहा कि उन्हें भारत के सब्यासाची द्वारा डिजाइन किये गये कपड़े पहनना पसंद है। क्रिकेट से इतर जिन तीन अन्य दिग्गज खेल हस्तियों से मिलने का उन्हें सौभाग्य मिला उनमें जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और पांच बार के ओलंपिक चैंपियन रोवर स्टीव रेडग्रेव शामिल हैं। 

Open in app