Riyan Parag IPL 2024: कोहली से पीछे पराग, 5 मैच और 261 रन, संगकारा ने कहा- पराग की काबिलियत हर कोई देख सकता, 22 वर्षीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप खेले

Riyan Parag IPL 2024: गुजरात टाइटन्स ने 196 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद में हासिल कर राजस्थान रॉयल्स की लगातार चार मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2024 01:52 PM2024-04-11T13:52:50+5:302024-04-11T13:54:01+5:30

Riyan Parag IPL 2024 Parag behind Virat Kohli 5 matches 261 runs Kumar Sangakkara said Everyone can see ability, 22 year old player played T20 World Cup | Riyan Parag IPL 2024: कोहली से पीछे पराग, 5 मैच और 261 रन, संगकारा ने कहा- पराग की काबिलियत हर कोई देख सकता, 22 वर्षीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप खेले

file photo

googleNewsNext
Highlightsसर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22 वर्षीय पराग सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं।261 रन बनाये हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 84 रन रहा। पराग की 48 गेंद में 76 रन की पारी बेकार चली गयी।

Riyan Parag IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने फॉर्म में चल रहे रियान पराग की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उसकी काबिलियत हर कोई देख सकता है लेकिन यह नहीं कह सके कि यह युवा भारतीय टी20 विश्व कप की टीम में जगह हासिल करने का हकदार है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22 वर्षीय पराग सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं, उन्होंने 261 रन बनाये हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 84 रन रहा। हालांकि बीती रात पराग की 48 गेंद में 76 रन की पारी बेकार चली गयी क्योंकि गुजरात टाइटन्स ने 196 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद में हासिल कर राजस्थान रॉयल्स की लगातार चार मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी।

यह पूछने पर कि क्या असम का यह क्रिकेटर इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह की दौड़ में शामिल हो सकता है तो संगकारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर कोई उसकी काबिलियत देख सकता है। मुझे लगता है कि रियान के लिए राजस्थान की टीम और इस सत्र पर ध्यान लगाना अहम है।

क्योंकि टी20 विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार इसके बाद ही होगा।’ संगकारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको भविष्य के बारे में ज्यादा आगे नहीं देखना चाहिए। जब तक वह कड़ी मेहनत कर रहता है, अच्छी बल्लेबाजी करता है, संयोजित रहता है और अच्छा प्रदर्शन करता रहता है तो सारी अच्छी चीजें होती रहेंगी।’ 

Open in app