IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम चयन पर भड़के शेन वॉर्न, ट्विटर पर बताई अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन

Shane Warne: दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ घोषित वनडे टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन जारी कर दी

By भाषा | Updated: January 4, 2019 15:51 IST2019-01-04T15:51:03+5:302019-01-04T15:51:03+5:30

Ridiculous selections must stop in all forms of Australian cricket, says Shane Warne | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम चयन पर भड़के शेन वॉर्न, ट्विटर पर बताई अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन

शेन वॉर्न ने की भारत के खिलाफ चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की आलोचना ()

सिडनी, 04 जनवरी: दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गयी टीम की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चयन आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है।

वॉर्न ने इसे हास्यास्पद और बिना सोचे समझे किया गया चयन करार दिया। आस्ट्रेलिया ने आज 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कि जिसमें तेज गेंदबाज पीटर सिडल, उस्मान ख्वाजा और नाथन लियोन की वापसी हुई है। 

वॉर्न ने ट्वीट किया, 'अभी ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम की घोषणा हुई और कुछ खिलाड़ियों का टीम में नाम नहीं दिखना और कुछ अन्य को टीम में शामिल करना काफी चौंकाने वाला है। इसका कोई मतलब नहीं बनता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हर प्रारूप में ऐसे हास्यास्पद चयन रुकने चाहिए।' 


वॉर्न ने इसके बाद ट्विटर पर अपनी वनडे टीम की घोषणा की जिसमें उन्होंने हरफनमौला डॉर्सी शार्ट को टीम में शामिल किया है। शॉर्ट के अलावा वॉर्न की टीम में एरॉन फिंच, विकेटकीपर एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर या मिशेल मार्श में से एक, जेम्स पैटिनसन, झेय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, एडम जम्पा शामिल हैं।

उन्होंने फॉक्सस्पोर्ट्स डाट काम डाट एयू से कहा, 'मुझे यह विश्वास नहीं हो रहा कि डॉर्सी शार्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता उसने क्या गलत किया है। वह गेंदबाजी की सकता है और शीर्षक्रम में बल्लेबाजी भी। वह शानदार फार्म में है और शीर्ष में आरोन फिंच का अच्छा जोड़ीदार साबित हो सकता है।' 

वॉर्न ने कहा कि मई-जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रख कर टीम का चयन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'वहां ऐसे हालात होंगे की पिचें सपाट होंगी जिस पर शायद स्पिनरों को मदद मिले। इसलिए आपको चतुर गेंदबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। मैदान छोटे होंगे ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो बड़े शाट खेल सके और क्रीज पर सामय बिता सकें।' 

Open in app