बॉल टैम्परिंग पर बैनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ की टिप्पणियों से हैरान हूं: रिकी पॉन्टिंग

Ricky Ponting: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने बॉल टैम्परिंग विवाद पर कैमरन बैनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ के बयानों पर हैरानी जताई है

By भाषा | Published: December 27, 2018 01:50 PM2018-12-27T13:50:55+5:302018-12-27T13:50:55+5:30

Ricky Ponting shocked by Steve Smith, Cameron Bancroft ball-tampering interviews | बॉल टैम्परिंग पर बैनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ की टिप्पणियों से हैरान हूं: रिकी पॉन्टिंग

बॉल टैम्परिंग पर स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट के बयानों से पॉन्टिंग हैरान

googleNewsNext

मेलबर्न, 27 दिसंबर: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के गेंद से छेड़छाड़ के मामले पर विस्तार से चर्चा करने से कुछ लोगों के माथे पर बल पड़ सकते हैं लेकिन इससे टीम पर किसी तरह का प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट क्रिकेट.काम.एयू से कहा कि वह इन बयानों से स्तब्ध हैं। 

स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट दोनों के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अलग अलग साक्षात्कार लिये जिनका फॉक्स क्रिकेट पर प्रसारण किया गया। बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि उन्हें डेविड वॉर्नर ने गेंद से छेड़छाड़ करने के लिये उकसाया जबकि स्मिथ ने दावा किया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निवर्तमान अधिकारियों के 'हम आपको खेलने के लिये नहीं जीतने के लिये पैसे देते हैं', जैसे बयानों ने 'हर हाल में जीत' दर्ज करने की संस्कृति को बढ़ावा दिया। 

पॉन्टिंग ने कहा, 'अब ये बातें सार्वजनिक हो गयी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है। इन बयानों में काफी कुछ ऐसा है जिससे कुछ लोगों के माथे पर बल पड़ सकते हैं।' 

पॉन्टिंग ने हालांकि साथ ही कहा कि इससे राष्ट्रीय टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि पेनी (वर्तमान कप्तान टिम पेन) और कुछ अन्य खिलाड़ी इस सबको भूलकर एमसीजी में चल रहे मैच पर ध्यान देंगे।' 

पॉन्टिंग ने इसके साथ ही स्मिथ का प्रतिबंध हटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में वापसी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह 'जो कुछ हुआ उसके बाद वह बेहतर नेतृत्वकर्ता के रूप में वापसी करेगा।' 

Open in app