IPL: युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी, कहा- मुंबई इंडिया का यह गेंदबाज जल्द ही बनेगा खास

भारत के पूर्व चैंपियन बल्लेबाज युवराज सिंह जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम के स्विंग पर नियंत्रण से प्रभावित हैं।

By भाषा | Updated: March 26, 2019 18:21 IST

Open in App

बेंगलुरु, 26 मार्च। भारत के पूर्व चैंपियन बल्लेबाज युवराज सिंह जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम के स्विंग पर नियंत्रण से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि अगले दो तीन साल में वह खास खिलाड़ी बनकर निकलेगा। 

दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिये अर्धशतक बनाने वाले युवराज ने कहा, 'रसिख ने नेट पर अच्छी स्विंग गेंदबाजी की। उसे आखिरी दो गेंद पर छक्का चौका लगा। उसके अलावा उसकी गेंदबाजी अच्छी थी।'

उन्होंने एमआईटीवी को दिये इंटरव्यू में कहा, 'यह उसका पहला मैच था और उस लिहाज से उसने बहुत अच्छा खेला। वह अगले दो तीन साल में खास खिलाड़ी बनेगा।' 

मुंबई इंडियंस के कोच शेन बांड ने भी उसकी तारीफ करते हुए कहा, 'यह चुनौतीपूर्ण शुरूआत थी लेकिन कई बार हमें ऐसे हालात का सामना करना पड़ेगा। रसिख ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे बेहतर गेंदबाजों में से रहा। उसके भीतर सीखने की ललक है।' 

 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019युवराज सिंहमुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या