रणजी ट्रॉफी: इशांक जग्गी के अर्धशतक के बावजूद झारखंड नहीं कर सका बड़ा कमाल, राजस्थान ने बनाई बढ़त

रांची में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहली पारी में 100 रन बनाए थे। इसके बाद झारखंड की टीम भी 152 पर सिमट गई।

By भाषा | Published: November 21, 2018 07:00 PM2018-11-21T19:00:17+5:302018-11-21T19:00:17+5:30

ranji tropy 2018 19 rajasthan vs jharkhand group c elite day 2 match report | रणजी ट्रॉफी: इशांक जग्गी के अर्धशतक के बावजूद झारखंड नहीं कर सका बड़ा कमाल, राजस्थान ने बनाई बढ़त

इशांक जग्गी (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: इशांक जग्गी के उम्दा अर्धशतक की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन बुधवार को राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल की।

रांची में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहली पारी में 100 रन बनाए थे। इसके जवाब में झारखंड की टीम बुधवार को पांच विकेट पर 92 रन से आगे खेलने उतरी और जग्गी की 79 रन की पारी के बावजूद 152 रन ही बना सकी। झारखंड को 52 रन की बढ़त हासिल हुई।

जग्गी के अलावा झारखंड का कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज टीएम उल हक ने 42 रन देकर छह विकेट चटकाए। राहुल चाहर ने आठ रन देकर दो विकेट हासिल किए।

राजस्थान ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 127 रन बनाए। अशोक मेनारिया 25 जबकि राजेश बिश्नोई 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान को 75 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।

उत्तर प्रदेश ने सेना पर बढ़त बनाई

युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग और कप्तान अक्षदीप नाथ के अर्धशतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन बुधवार को सेना के खिलाफ पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की। यह मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। प्रथम श्रेणी करियर की पहली दो पारियों में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले गर्ग ने तीसरी पारी में भी 88 रन बनाए। 

अक्षदीप ने 56 रन जबकि भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने 41 रन की पारी खेली जिससे उत्तर प्रदेश ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 265 रन बनाकर पांच रन की बढ़त हासिल की।

गर्ग और अक्षदीप ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी भी की। दिन का खेल खत्म होने पर रिंकू सिंह 18 जबकि शिवम मावी एक रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले सेना की टीम सुबह आठ विकेट पर 256 रन से आगे खेलने उतरी और उसने चार रन जोड़कर 260 रन तक अपने बाकी दोनों विकेट भी गंवा दिए। कल के नाबाद बल्लेबाज देवेंद्र लोचब ने अपना स्कोर 71 रन से 75 तक पहुंचाया। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।  उत्तर प्रदेश की ओर से अंकित राजपूत और शिवम मावी ने चार-चार जबकि सौरभ कुमार ने दो विकेट चटकाए।

Open in app