Ranji Trophy 2023: लगातार रनों का अंबार लगाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नाम नहीं, दिल्ली के खिलाफ 125 पर नाबाद

Ranji Trophy 2023: मुंबई के इस युवा बल्लेबाज सरफराज खान का रणजी ट्रॉफी में इस सत्र में यह तीसरा शतक है जिससे उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश की है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2023 07:17 PM2023-01-17T19:17:24+5:302023-01-17T19:18:54+5:30

Ranji Trophy 2023 Sarfaraz Khan disappointment not being picked Indian team Australia series scoring runs consistently Sarfaraz Khan 125 vs delhi | Ranji Trophy 2023: लगातार रनों का अंबार लगाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नाम नहीं, दिल्ली के खिलाफ 125 पर नाबाद

सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए पहले दो मैचों की टीम में नहीं चुना गया था।

googleNewsNext
Highlightsमुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया। पारी की विशेषता सरफराज खान के 125 रन रहे।मुंबई में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अपने चोटी के चार विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे।

Ranji Trophy 2023: सरफराज खान ने लगातार रनों का अंबार लगाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को यहां मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया।

मुंबई के इस युवा बल्लेबाज का रणजी ट्रॉफी में इस सत्र में यह तीसरा शतक है जिससे उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश की है। मुंबई की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले पहली पारी में 293 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी पारी की विशेषता सरफराज खान के 125 रन रहे।

सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए पहले दो मैचों की टीम में नहीं चुना गया था। उन्होंने यह शतक ऐसे समय में लगाया जबकि उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। मुंबई में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अपने चोटी के चार विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे।

इनमें पिछले मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी साव (40) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (दो) के विकेट भी शामिल थे। सरफराज ने ऐसे में जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने शम्स मुलानी (39) के साथ छठे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की। दिल्ली की तरफ से प्रांशु विजयरन सबसे सफल गेंदबाज रहे।

उन्होंने 66 रन देकर चार विकेट लिए। ग्रुप बी के अन्य मैचों में राजकोट में खेले जा रहे मैच में आंध्र ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 256 रन बनाए। आंध्र की तरफ से रिकी भुई ने 80 रन बनाए जबकि सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 80 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

चेन्नई में तमिलनाडु ने नारायणन जगदीशन (125) के शतक की मदद से असम के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 386 रन बनाए। बाबा इंद्रजीत ने 77 रन का योगदान दिया। स्टंप उखड़ने के समय प्रदोष रंजन पाल 99 और विजय शंकर 53 रन पर खेल रहे थे। पुणे में महाराष्ट्र ने हैदराबाद के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 353 रन बनाए। उसकी तरफ से नौशाद शेख ने 145 और केदार जाधव ने 71 रन का योगदान दिया। अक्षय पालकर 61 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Open in app