140 किलो वजन वाले खिलाड़ी का धमाल, 77 गेंदों में 22 छक्के...टी20 मैच में दोहरा शतक ठोक मचा दी तबाही, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 में दोहरा शतक लगाने का कारनामा अटलांटा ओपन में किया। उनकी पारी की बदौलत टीम अटलांटा फायर ने 20 ओवर में 326 रन बना दिए।

By विनीत कुमार | Published: October 6, 2022 03:51 PM2022-10-06T15:51:14+5:302022-10-06T15:58:38+5:30

Rahkeem Cornwall slams unbeaten double century in t20 cricket, 205 runs of 77 balls with 22 sixes | 140 किलो वजन वाले खिलाड़ी का धमाल, 77 गेंदों में 22 छक्के...टी20 मैच में दोहरा शतक ठोक मचा दी तबाही, देखें वीडियो

रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 क्रिकेट में ठोका दोहरा शतक (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsरहकीम कॉर्नवाल ने टी20 क्रिकेट में मचाया धमाल, 77 गेंदों पर दोहरा शतक ठोका।कॉर्नवाल की पारी में 17 चौके और 22 छक्के शामिल रहे, टीम ने इस पारी की बदौलत 20 ओवर मेें 326 रन बना दिए।रहकीम कॉर्नवाल के शानदार कारनामे के बावजूद, उनकी 205 रनों की नाबाद पारी रिकॉर्ड बुक दर्ज नहीं होगी।

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने क्रिकेट की दुनिया में एक नया धमाका कर दिया। कॉर्नवाल ने बुधवार (5 अक्टूबर) को यूएसए स्थित टी20 लीग अटलांटा ओपन में नाबाद दोहरा शतक जमाया। करीब 140 किलो के वजन वाले इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने केवल 77 गेंदों पर 205 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 22 छक्के शामिल थे। कॉर्नवाल ने 266.77 की स्ट्राइक रेट के साथ अपनी टीम अटलांटा फायर को 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 326 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

जवाब में विपक्षी टीम 'स्क्वायर ड्राइव' लक्ष्य से काफी पीछे रह गई और उन्हें 172 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अटलांटा ओपन में 16 टीमें खेलती हैं जिन्हें चार समूहों में बांटा गया है। लीग के विजेता को 75,000 डॉलर बतौर इनाम मिलेंगे।

रहकीम कॉर्नवाल कौन हैं?

एक फरवरी, 1993 को एंटिगा में जन्मे रहकीम कॉर्नवाल ने वेस्टइंडीज टीम के लिए कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने विंडिज के लिए आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वनडे और टी20 में उन्हें अभी तक वेस्टइंडीज की ओर से मौका नहीं मिला है। 

वैसे, दिलचस्प बात यह है कि 2019 में उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट मैच से किया था। रहकीम का वजन करीब 140 किलोग्राम है और उनकी लंबाई भी 6 फीट 6 इंच है।

रहकीम साल 2017 में पहली बार तब चर्चा में आए थे जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची। इस दौरे के दौरान रहकीम क्रिकेट बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन टीम के साथ अभ्यास मैच का हिस्सा था। उस समय उनके शरीर को देखकर हर कोई हैरान था।

रहकीम के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 76 मैचों में 2695 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 354 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने लिस्ट-ए में 1350 रन बनाए, जबकि 62 विकेट झटके हैं।

रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं होगी रहकीम कॉर्नवाल की धमाकेदार पारी

रहकीम कॉर्नवाल के शानदार कारनामे के बावजूद, उनकी 205 रनों की नाबाद पारी रिकॉर्ड बुक दर्ज नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अटलांटा ओपन एक मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट नहीं है। ऐसे में अभी भी उच्चतम टी20 स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के पास है, जिन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए 175 रन बनाए थे।

बताते चलें कि रहकीम कॉर्नवाल ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने हाल ही में बारबाडोस रॉयल्स के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2022 में एक अहम पारी खेली थी। इस ऑलराउंडर ने क्वालीफायर- 1 में शानदार 91 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया, जहां हालांकि टीम को जमैका तल्लावाज से हार का सामना करना पड़ा।

Open in app