PSL 2022: फखर जमां ने किया कमाल, 38 बॉल और 66 रन, 3 छक्के और 6 चौके जड़े, लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली

PSL 2022: लाहौर कलंदर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में पेशावर जाल्मी को 170 रन पर रोक दिया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 3, 2022 02:06 PM2022-02-03T14:06:44+5:302022-02-03T14:07:49+5:30

PSL 2022 Lahore Qalandars won 29 runs Fakhar Zaman 38 balls 66 runs 6 fours 3 sixes | PSL 2022: फखर जमां ने किया कमाल, 38 बॉल और 66 रन, 3 छक्के और 6 चौके जड़े, लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली

जमां ने मुल्तान के खिलाफ 35 बॉल में 76 और कराची के खिलाफ 60 बॉल में 106 रन की जोरदार पारी खेल चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsफखर जमां को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पेशावर जाल्मी की ओर से हैदर अली ने 49 रन की पारी खेली।मुल्तान सुल्तांस चारों मैच जीतकर शीर्ष पर है।

PSL 2022: पाकिस्तान टीम के ओपनर फखर जमां ने कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान सुपर लीग में लगातार तीसरी बार 50 रनों की पारी खेली। पेशावर जाल्मी के खिलाफ 38 गेंद में 66 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

इससे पहले जमां ने मुल्तान के खिलाफ 35 बॉल में 76 और कराची के खिलाफ 60 बॉल में 106 रन की जोरदार पारी खेल चुके हैं। लाहौर कलंदर ने आधा दर्जन कैच टपकाने के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में पेशावर जाल्मी को 29 रन से हरा दिया।

खराब क्षेत्ररक्षण के बावजूद लाहौर ने पेशावर को नौ विकेट पर 170 रन पर रोक दिया । इससे पहले फखर जमां (66) और मोहम्मद हफीज (37) ने लाहौर को चार विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया था। तेज गेंदबाज डेविड वीसे इस सत्र की पहली हैट्रिक के करीब पहुंचे थे जब पेशावर के आखिरी बल्लेबाज सलमान इरशाद को पगबाधा आउट करार दिया गया लेकिन बल्लेबाज ने रिव्यू लिया और कामयाब रहे।

कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने 19 रन देकर दो विकेट लिये । उन्होंने तीसरी ही गेंद पर अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाइ को बोल्ड कर दिया। कामरान अकमल ने 41 रन बनाये जबकि हुसैन तलत (15) तीन जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके । युवा तेज गेंदबाज जमान खान ने 32 रन देकर तीन विकेट लिये और दोनों बल्लेबाजों को लगातार गेंदों पर आउट किया।

लाहौर के अनुभवी स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान ने शोएब मलिक (सात) को 12वें ओवर में आउट करके टीम को शानदार शुरूआत दिलाई । वह कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद इस सत्र का पहला मैच खेल रहे हैं। पेशावर के लिये हैदर अली ने सर्वाधिक 49 रन बनाये। लाहौर के अब तीन मैचों में चार अंक है और वह दूसरे स्थान पर है।

Open in app