पीसीबी चाहता है बीसीसीआई दे उसे भारत में होने वाले दो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने के लिए लिखित आश्वासन

PCB. BCCI: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत में 2021 और 2023 में खेले जाने वाले दो वर्ल्ड कप में अपनी टीम के भाग लेने के लिए वीजा को लेकर कोई समस्या न होने के लिए बीसीसीआई से लिखित आश्वसान चाहता है

By भाषा | Published: June 25, 2020 11:04 AM

Open in App
ठळक मुद्देपीसीबी चाहता है कि भारत में होने वाले दो वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बीसीसीआई से लिखित आश्वसानटी20 वर्ल्ड कप 2021 और वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत को करनी है

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से कहा है कि वह बीसीसीआई से लिखित आश्वासन ले कि उसकी टीम को भारत में 2021 टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में खेलने के लिये वीजा हासिल करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने ‘यूट्यूब क्रिकेट बाज’ चैनल को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम इस तथ्य को भी देख रहे हैं कि भारत में 2021 और 2023 में आईसीसी विश्व कप की मेजबानी की जानी है और हमने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा है कि हमें बीसीसीआई से लिखित आश्वासन दिलाये कि हमें वीजा हासिल करने में और भारत में खेलने की मंजूरी के संबंध में किसी समस्या का सामना नहीं करना होगा।’’ 

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वह बीसीसीआई को कहे कि वह अगले कुछ महीनों में अपनी सरकार से आश्वासन हासिल कर ले।

टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर फैसला आईसीसी की अगली बैठक में

 अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि आईसीसी कार्यकारी बोर्ड अपनी अगली बैठक में फैसला करेगा कि अगले विश्व टी20 कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया द्वारा की जायेगी या भारत द्वारा।

खान ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में विश्व टी20 आयोजित करने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अब सबसे बड़ा सवाल है कि जब 2021 में विश्व टी20 कप आयोजित किया जायेगा तो इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया द्वारा की जायेगी या फिर भारत इसकी मेजबानी करेगा क्योंकि भारत के पास पहले ही 2021 में विश्व टी20 कप के मेजबानी के अधिकार हैं।’’ 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डबीसीसीआईआईसीसीआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या