पाकिस्तान की इस स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के बाद कहा, 'अब आगे बढ़ने का समय'

Sana Mir: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, मीर ने खेले 226 इंटरनेशनल मैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 25, 2020 02:51 PM2020-04-25T14:51:59+5:302020-04-25T15:03:42+5:30

Pakistan's Sana Mir announces retirement | पाकिस्तान की इस स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के बाद कहा, 'अब आगे बढ़ने का समय'

पाकिस्तान की स्टार महिला क्रिकेटर सना मीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

googleNewsNext
Highlightsसना मीर ने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे और 102 टी20 मैच खेलेमीर ने पाकिस्तान के लिए खेले 226 इंटरनेशनल मैचों में से 137 में टीम की कप्तानी की

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और स्टार महिला क्रिकेटर सना मीर ने शनिवार (25 अप्रैल) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया।

2005 में अपना डेब्यू करने वाली 34 वर्षीय मीर ने अपने 15 साल के शानदार करियर में पाकिस्तान के लिए 226 इंटरनेशनल मैच खेले और उनमें से 2009 से 2017 तक लगभग आठ सालों तक 137 में टीम की कप्तानी की।

सना मीर ने कहा, 'अब आगे बढ़ने का वक्त आ गया'

पीसीबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सना मीर ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों ने मुझे विचार करने का मौका दिया। मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यही सही समय है। मुझे लगता है कि मैंने अपने देश और खेल के लिए अपनी योग्यता का सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है।'

मीर ने कहा, 'मेरी क्रिकेट यात्रा के दौरान मैंने महिला क्रिकेट में कुछ शानदार क्रिकेटरों के साथ मजबूत दोस्ती का रिश्ता बनाया। उनकी कहानियों और सिद्धांतों ने न केवल मुझ एक मजबूत एथलीट बनाया बल्कि जीवन के बारे में भी मुझे बड़ी बातें सिखाईं, जो खेल में जीतने और हारने से परे हैं।'

5 जनवरी 1986 को एबटाबाद में जन्मीं सना मीर ने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे मैचों में 1630 रन बनाने के साथ ही 151 विकेट झटके जबकि 106 टी20 मैचों में उन्होंने 802 रन बनाने के साथ ही 89 विकेट लिए।

Open in app