इंजमाम उल हक ने दी दानिश कनेरिया के धार्मिक भेदभाव के दावों पर प्रतिक्रिया, कहा, 'पाकिस्तानियों का दिल बड़ा होता है'

Inzamam ul Haq: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने दानिश कनेरिया के उनके साथ हुए धार्मिक भेदभाव के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2019 08:10 PM2019-12-28T20:10:58+5:302019-12-28T20:10:58+5:30

Pakistanis have big hearts: Inzamam ul Haq on Danish Kaneria claim | इंजमाम उल हक ने दी दानिश कनेरिया के धार्मिक भेदभाव के दावों पर प्रतिक्रिया, कहा, 'पाकिस्तानियों का दिल बड़ा होता है'

इंजमाम उल हक ने दानिश कनेरिया के धार्मिक भेदभाव के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

googleNewsNext
Highlightsइंजमाम ने कहा कि दानिश सबसे ज्यादा मेरी कप्तानी में खेले इंजमाम ने कहा कि मेरे सामने मेरी टीम कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से पाकिस्तानी टीम में उनके साथ भेदभाव के दावे पर पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये दावे सच नहीं है। 

दानिश कनेरिया ने अपने ज्यादातर मैच इंजमाम उल हक की कप्तानी में खेले हैं। सोशल मीडिया पर इंजमाम के बयान को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया है। 

इंजमाम ने खारिज किया दानिश कनेरिया का दावा 

इसमें इंजमाम ने कनेरिया के साथ धार्मिक भेदभाव के दावों को खारिज करते हुए कहा, 'दानिश कनेरिया ने जिस कप्तान के अंडर सबसे ज्यादा खेला वह मैं था और मुझे कभी नहीं लगा कि मेरी टीम ऐसी चीज हुई थी, कि किसी खिलाड़ी ने किसी गैर-मुस्लिम खिलाड़ी के साथ खराब व्यवहार किया हो। मैंने कभी ऐसी एक भी घटना नहीं देखी।'

इंजमाम ने दानिश के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तानियों का दिल बहुत बड़ा है और वह उसमें हर किसी को बसा लेते हैं और मुझे नहीं लगता कि वे किसी के साथ ऐसा करेंगे। 

हाल ही में एक टीवी शो में शोएब अख्तर ने दावा किया था कि पाकिस्तानी टीम में दानिश कनेरिया को हिंदू होने की वजह से धार्मिक भेदभाव झेलना पड़ा था और कई खिलाड़ी तो उनके साथ खाना तक नहीं खाते थे। कनेरिया ने भी अख्तर के दावों की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह जल्द ही ऐसा करने वाले खिलाड़ियों के नाम सामने लाएंगे।

Open in app