PAK vs SL: पाकिस्तान में खेलने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मिल रहे हैं अतिरिक्त पैसे! PCB ने दिया जवाब

Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान में खेलने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अतिरिक्त पैसे दिए जाने की खबरों पर पीसीबी ने जवाब दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 25, 2019 11:55 AM2019-09-25T11:55:12+5:302019-09-25T11:55:12+5:30

Pakistan vs Sri Lanka: PCB Denies Paying Extra Money To Sri Lankan players For Playing In Pakistan | PAK vs SL: पाकिस्तान में खेलने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मिल रहे हैं अतिरिक्त पैसे! PCB ने दिया जवाब

पाकिस्तान करेगा श्रीलंकाई टीम की 3 वनडे, 3 टी20 मैचों के लिए मेजबानी

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान 3 वनडे, 3 टी20 मैचों के लिए करेगा श्रीलंका की मेजबानीये सीरीज 27 सितंबर से शुरू होकर 9 अक्टूबर तक चलेगी

पाकिस्तान तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए श्रीलंका की मेजबानी को तैयार है, जिसका पहला मैच शुक्रवार (27 सितंबर) को खेला जाएगा। 

श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस दौरे पर आने से मना कर दिया था। खुद श्रीलंकाई बोर्ड ने सुरक्षा की स्थिति की दोबारा समीक्षा के बाद ही अपने खिलाड़ियों को वहां जाने की इजाजत दी।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मिल रहे हैं अतिरिक्त पैसे? पीसीबी ने दिया जवाब

इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि इस सीरीज में खेलने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अतिरिक्त पैसे मिलेंगे। 

वसीम खान ने कहा है कि पीसीबी पाकिस्तान में खेलने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अतिरिक्त पैसे नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा, 'श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज महत्वपूर्ण है। हम उन्हें (श्रीलंकाई खिलाड़ियों) अतिरिक्त पैसे नहीं देने जा रहे हैं। वे यहां 13 दिन के लिए आ रहे हैं। हमारे लिए चीजें सही दिशा में जा रही हैं।'

वसीम खान ने ये भी कहा कि अब पाकिस्तान अपने घरेलू मैच यूएई के बजाय स्वदेश में ही खेलेगा। उन्होंने कहा, 'वहां मेजबानी करने में हमारा काफी पैसा लगता है। पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति अच्छी है। ये अब हमारा घरेलू मैदान है।' 

श्रीलंका के पाकिस्तान के इस दौरे पर वनडे सीरीज के सभी मैच कराची और टी20 सीरीज के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे।

श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम

27 सितंबर: पहला वनडे, कराची
29 सितंबर: दूसरा वनडे, कराची
2 अक्टूबर: तीसरा वनडे, कराची
5 अक्टूबर: पहला टी20, लाहौर
7 अक्टूबर: दूसरा टी20, लाहौर
9 अक्टूबर: तीसरा टी20

Open in app