Pakistan vs England 2022: रऊफ ने दो गेंद में पलटी मैच, सात मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर, पाकिस्तान ने आखिरी दो ओवर में मारी बाजी, इंग्लैंड को 3 रन से हराया

Pakistan vs England 2022: पाकिस्तान के चार विकेट पर 166 रन के जवाब में इंग्लैंड को चौथे मैच में 18 गेंद में 33 रन की जरूरत थी लेकिन लियाम डॉसन (17 गेंद में 34 रन) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के डाले 18वें ओवर में चार चौके और एक छक्के समेत 24 रन ले डाले।  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 26, 2022 04:41 PM2022-09-26T16:41:35+5:302022-09-26T16:42:36+5:30

Pakistan vs England, 4th T20I Pakistan won 3 runs series is 2-2 Haris Rauf 2 balls 2 wickets Player of the Match | Pakistan vs England 2022: रऊफ ने दो गेंद में पलटी मैच, सात मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर, पाकिस्तान ने आखिरी दो ओवर में मारी बाजी, इंग्लैंड को 3 रन से हराया

रऊफ ने हालांकि डॉसन को मिडविकेट पर लपकवाया और टी20 में पदार्पण कर रहे ओली स्टोन को खाता भी नहीं खोलने दिया।

googleNewsNext
Highlightsहारिस रऊफ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।इंग्लैंड को दस गेंद में पांच रन चाहिये थे और उसके तीन विकेट बाकी थे।रऊफ ने हालांकि डॉसन को मिडविकेट पर लपकवाया और टी20 में पदार्पण कर रहे ओली स्टोन को खाता भी नहीं खोलने दिया।

Pakistan vs England 2022: पाकिस्तान ने आखिरी दो ओवर में इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन का फायदा उठाकर चौथे मैच में उससे जीत छीनकर सात मैचों की टी20 श्रृंखला में 2 . 2 से बराबरी कर ली। सीरीज के बाकी मैच लाहौर में खेले जायेंगे। हारिस रऊफ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पाकिस्तान के चार विकेट पर 166 रन के जवाब में इंग्लैंड को चौथे मैच में 18 गेंद में 33 रन की जरूरत थी लेकिन लियाम डॉसन (17 गेंद में 34 रन) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के डाले 18वें ओवर में चार चौके और एक छक्के समेत 24 रन ले डाले। इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में हारिस रऊफ को चौका लगाया।

उस समय इंग्लैंड को दस गेंद में पांच रन चाहिये थे और उसके तीन विकेट बाकी थे। रऊफ ने हालांकि डॉसन को मिडविकेट पर लपकवाया और टी20 में पदार्पण कर रहे ओली स्टोन को खाता भी नहीं खोलने दिया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को चार रन चाहिये थे लेकिन रीसे टॉपले रन आउट हो गए और पाकिस्तान ने चार गेंद बाकी रहते तीन रन से जीत दर्ज की ।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया । शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 67 गेंद में 88 रन बनाये जो श्रृंखला में उनका तीसरा अर्धशतक है । रिजवान और कप्तान बाबर आजम (28 गेंद में 36 रन) ने 71 गेंद में 97 रन जोड़कर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दी । इंग्लैंड का शीर्षक्रम हसनैन और नवाज की गेंदों का सामना नहीं कर सका । उसके लिये बेन डकेट ने 33 और मोईन अली ने 29 रन का योगदान दिया।
 

Open in app