PAK vs AUS: पहले छिनी सरफराज अहमद से कप्तानी, अब टीम से भी कर दिया बाहर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के स्थान पर मोहम्मद रिजवान को टेस्ट और टी20 टीम में स्थान दिया गया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 21, 2019 05:37 PM2019-10-21T17:37:41+5:302019-10-21T17:37:41+5:30

Pakistan vs Australia: Misbah names Pakistan squad for Australia series, Rizwan replaces Sarfaraz | PAK vs AUS: पहले छिनी सरफराज अहमद से कप्तानी, अब टीम से भी कर दिया बाहर

PAK vs AUS: पहले छिनी सरफराज अहमद से कप्तानी, अब टीम से भी कर दिया बाहर

googleNewsNext

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पीठ की तकलीफ के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंग्लैंड में विश्व कप के बाद से हसन अली इस समस्या के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि रिहैबिलिटेशन के बाद हसन का एमआरआई कराया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन से चार हफ्ते और आराम करने की सलाह दी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के स्थान पर मोहम्मद रिजवान को टेस्ट और टी20 टीम में स्थान दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हसन लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है लेकिन उसकी पीठ की समस्या ठीक होने में समय लग रहा है।’’ पच्चीस साल के हसन पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं विशेषकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में। उन्होंने तीनों प्रारूपों में 148 विकेट चटकाए हैं।

टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिजवान, मूसा खान, शादाब खान, उस्मान कादिर, और वहाब रियाज।

टेस्ट टीम: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान सीनियर, इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, और यासिर शाह।

Open in app