Pakistan vs Australia: 24 साल बाद पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज 1-0 से जीती, इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच और सीरीज

Pakistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को यहां आखिरी सत्र में पाकिस्तान को दूसरी पारी में समेटकर 115 रन से जीत हासिल की और सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 25, 2022 09:09 PM2022-03-25T21:09:47+5:302022-03-25T21:11:00+5:30

Pakistan vs Australia 24 years series 1-0 Australia won 115 runs Pat Cummins PLAYER OF THE MATCH Usman Khawaja SERIES | Pakistan vs Australia: 24 साल बाद पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज 1-0 से जीती, इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच और सीरीज

आस्ट्रेलिया के पहली पारी में 391 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 268 रन पर सिमट गयी थी। लियोन ने अंतिम दिन 28 ओवर का मैराथन स्पेल फेंका।

googleNewsNext
Highlightsदूसरी पारी में 235 रन पर ढेर हो गयी।दूसरी पारी तीन विकेट पर 227 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।पाकिस्तान को जीत के लिये 351 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

Pakistan vs Australia: 24 साल बाद पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। तेज गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को मैन ऑफ द मैच और उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। 

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को यहां आखिरी सत्र में पाकिस्तान को दूसरी पारी में समेटकर 115 रन से जीत हासिल की और सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। मेजबान टीम अंतिम सत्र को नहीं निकाल सकी और खराब होते विकेट पर दूसरी पारी में 235 रन पर ढेर हो गयी।

जिससे आस्ट्रेलिया ने 1998 के बाद पाकिस्तान के पहले दौरे पर तीन मैचों की श्रृंखला जीत ली। पाकिस्तान ने सुबह बिना किसी नुकसान के 73 रन से आगे खेलना शुरू किया था और चाय तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 190 रन था। इसके बाद टीम आस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के सामने पस्त हो गयी जिन्हें पांचवें दिन विकेट से काफी टर्न और उछाल मिला जिससे उन्होंने 37 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट हासिल किये।

आस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 227 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और पाकिस्तान को जीत के लिये 351 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। आस्ट्रेलिया के पहली पारी में 391 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 268 रन पर सिमट गयी थी। लियोन ने अंतिम दिन 28 ओवर का मैराथन स्पेल फेंका।

तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पाकिस्तान के 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को बोल्ड कर उसकी पारी खत्म की। पाकिस्तान के लिये इमाम उल हक (70) और कप्तान बाबर आजम (55) ने जुझारू अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन बाकी के बल्लेबाज कमिंस की रिवर्स स्विंग और लियोन की स्पिन के आगे नहीं टिक सके। कमिंस ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके।

रावलपिंडी में पहला टेस्ट ड्रा रहा था जिसकी पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने औसत से कम आंका था। कराची में दूसरे टेस्ट में बाबर की 10 से ज्यादा घंटे में खेली गयी 196 रन की पारी ने आस्ट्रेलिया को जीत से महरूम कर दिया था जिसमें पाकिस्तान ने पांच से ज्यादा सत्र में 171.4 ओवर खेले थे और मैच ड्रा कराया था।

Open in app