ICC World Cup: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले पाक कप्तान सरफराज अहमद ने दिया ये बयान

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में हर मैच ऐसे खेलेगी जैसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेलते हैं।

By भाषा | Published: April 26, 2019 10:57 PM

Open in App

कराची, 26 अप्रैल। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में हर मैच ऐसे खेलेगी जैसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेलते हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में विकेटकीपर बल्लेबाज से भारत के खिलाफ 16 जून को होने वाले मुकाबले के बारे में पूछा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मैच काफी अहम है लेकिन वह एक ही मैच है। हमें पूरा टूर्नामेंट ऐसे खेलना है जैसे भारत के खिलाफ खेल रहे हों।’’

पाकिस्तानी टीम फिलहाल केंट में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है। उसे 27 अप्रैल को एक अभ्यास मैच भी खेलना है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगा। सरफराज ने कहा कि उन पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किस क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा वह हालात देखकर तय किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को लेकर मेरे, मिकी आर्थर और चयन समिति के बीच सहमति है। हमारी टीम में प्रतिभा और गहराई है लेकिन टूर्नामेंट में शुरू से लय हासिल करके खेलना जरूरी है।’’

उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि विश्व कप में उनकी टीम को प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए अच्छा है। इसके मायने हैं कि दूसरी टीमों पर अधिक दबाव रहेगा जबकि हम खुलकर खेल सकेंगे।’’

टॅग्स :सरफराज अहमदपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड कपटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या