कराची टी-20: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: April 4, 2018 12:42 PM2018-04-04T12:42:47+5:302018-04-04T12:42:47+5:30

pakistan beat west indies by 8 wicket to complete 3-0 series | कराची टी-20: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

pakistan beat west indies by 8 wicket to complete 3-0 series

googleNewsNext

कराची, 4 अप्रैल। बाबर आजम (51) के शानदार अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज से मिले 154 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 16.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

20 ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए 153 रन

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने उसे निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रनों तक ही सीमित कर दिया। इसस पहले, वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे फ्लैचर ने 43 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। मार्लन सैमुएल्स ने 32 रन बनाए। दिनेश रामदीन ने नाबाद 42 रन बनाते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए।

पाकिस्तान ने आसानी से लक्ष्य को किया हासिल

बाबर आजम ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। उन्हें 113 के कुल स्कोर पर चाडविक वाल्टन ने आउट किया। आउट होने से पहले उन्होंने फखर जमन (40) के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। फखर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 17 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।

फखर के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट छठे ओवर की दूसरी गेंद पर 62 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद आजम ने तलत हुसैन (नाबाद 31) के साथ मिलकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया। आजम के बाद मैदान पर आए आसिफ अली (नाबाद 25) ने हसन के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

क्रिकेट जगत की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app