PAK vs NZ: पाक ने जीती लगातार 11वीं टी-20 सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ किया 3-0 से क्लीन स्वीप

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: November 5, 2018 11:36 AM2018-11-05T11:36:07+5:302018-11-05T11:36:07+5:30

PAK vs NZ: Pakistan beat New Zealand by 47 to clinch 11th T20 Series | PAK vs NZ: पाक ने जीती लगातार 11वीं टी-20 सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ किया 3-0 से क्लीन स्वीप

पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 47 रनों से हराया।

googleNewsNext

बाबर आजम (79) और मोहम्मद हफीज (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारी के बाद शादाब खान (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 47 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की यह लगातार 11वीं टी-20 सीरीज जीत है। पाकिस्तान ने इससे पहले पहले मैच में दो रन और दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

न्यूजीलैंड की टीम 119 पर हुई ऑल आउट

दुबई में खेले गए तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 166 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 16.5 ओवर में 119 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। 79 रनों की शानदार पारी खेलने वाले बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच दिया गया, वहीं मोहम्मद हफीज (132 रन और एक विकेट) को सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

खराब शुरुआत के बाद पाक ने बनाया बड़ा स्कोर

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम की शुरुआत खराब रही और फखर जमान सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम ने मोहम्मद हफीज के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को 160 के पार पहुंचाया। वहीं शोएब मलिक ने 19 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने दो और लोकी फर्ग्युसन ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाईं का आंकड़ा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि उसके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। केन विलियमसन ने 38 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

विलियमसन के अलावा ग्लेन फिलिप्स (26) और इश सोढ़ी (नाबाद 11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने तीन, इमाद वसीम और वाकस मकसूद ने दो-दो और फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया। वाकस मकसूद (80वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया।

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

79 रनों की पारी खेलने वाले बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने टी-20 में 26 मैचों की 26 पारियों में 1000 रन पूरा किया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 29 मैच की 27 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा छूआ था।

Open in app