IND vs AUS: 'मेरी टॉप-5 पारियों में से एक है', ऐडिलेड शतक पर चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने ऐडिलेड टेस्ट के पहले दिन 123 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का 16वां शतक जड़ा, भारत ने बनाए 250/9

By भाषा | Published: December 06, 2018 4:46 PM

Open in App

ऐडिलेड, 06 दिसंबर: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में उनकी धैर्य से खेली गयी शतकीय पारी लंबे प्रारूप में लगाये गये उनके 16 सैकड़ों में शीर्ष पांच में शामिल होगी। 

पुजारा ने इस साल विदेशी सरजमीं पर दूसरा शतक जड़ा है, उन्होंने इंग्लैंड में साउथम्पटन में सैकड़ा जमाया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग और इंग्लैंड के खिलाफ नाॉटिंघम में मिली जीत के दौरान अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं। 

उनके शतक की मदद से भारत ने स्टंप तक नौ विकेट गंवाकर 250 रन बना लिये थे। दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा, 'यह (ऐडिलेड की पारी) टेस्ट क्रिकेट में मेरी शीर्ष पारियों में से एक है लेकिन साथी खिलाड़ी इसकी प्रशंसा कर रहे थे और वे कह रहे थे कि यह सर्वश्रेष्ठ में से एक थी।'

पुजारा ने 246 गेंद में 123 रन बनाकर भारत को यहां मौजूदा टेस्ट में मुश्किल से निकालने में मदद की। इस 30 साल के खिलाड़ी ने कहा कि हालांकि उनके 16 में से ज्यादातर (10) सैकड़े घरेलू मैदान पर बने हैं, लेकिन इससे यह नहीं लगता कि वह भारतीय पिचों पर ज्यादा प्रभावी हैं। पुजारा के केवल तीन शतक ही उपमहाद्वीप से बाहर बने हैं। 

उन्होंने कहा, 'लोग हमेशा कहते हैं कि मैंने भारत में ज्यादा रन जुटाये हैं। लेकिन साथ ही आपको यह भी देखना होगा कि हम भारत में कितने मैच खेलते हैं। अगर हम भारत में ज्यादा मैच खेलते हैं तो निश्चित रूप से मैं वहीं ज्यादा रन बनाऊंगा।' 

टॅग्स :चेतेश्वर पुजाराभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या