आज ही के दिन 10 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, 147 गेंदों में जड़ा था वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2020 12:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देसचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतकसचिन की पारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 153 रन से दी थी मात

चार्ल लैंगवेल्डट की ऑफ स्टंप से बाहर जारी गेंद को पॉइंट की तरफ टैप करते हुए सचिन तेंदुलकर ने एमएस धोनी को तेज सिंगल लेने के बुलाया और तेजी से एक रन पूरा कर लिया, जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो दर्शक खुशी से उछल रहे थे, दरअसल इस एक रन के साथ ही सचिन तेंदुलकरवनडे इतिहास में 200 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे। 

सचिन ने ये उपलब्धि 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम मे 147 गेंदों में 200 रन पूरा करते हुए हासिल की थी। 

सचिन ने आज ही के दिन बनाया था वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सचिन के नाबाद दोहरे शतक की मदद से 50 ओवर में 3 विकेट पर 401 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को एबी डिविलियर्स (114) के शतक के बावजूद 248 रन पर समेटते हुए 153 रन से जोरदार जीत हासिल की थी।

सचिन ने इस मैच में अपना अर्धशतक 38 गेंदों में पूरा किया था, जबकि शतक 90 गेंदों में पूरा किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए अगली 18 गेंदों में अगले 50 रन पूरे किए और 150 से 200 का सफर महज 21 गेंदों में तय कर लिया। सचिन ने अपनी इस यादगार पारी में 25 चौके और तीन छक्के जड़े थे। उन्होंने धोनी (68) के चौथे विकेट के लिए 101 रन की अविजित साझेदारी की थी। 

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरवनडेभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या