Coronavirus: तय कार्यक्रम के अनुसार होगा आईपीएल, अभी कोरोना वायरस कोई खतरा नहीं

आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल कोई भी विदेशी खिलाड़ी, हालांकि अब तक भारत की यात्रा करने के प्रति आशंकित नहीं है।

By भाषा | Updated: March 5, 2020 16:47 IST2020-03-05T16:47:30+5:302020-03-05T16:47:30+5:30

o threat to IPL due to coronavirus | Coronavirus: तय कार्यक्रम के अनुसार होगा आईपीएल, अभी कोरोना वायरस कोई खतरा नहीं

आईपीएल 29 मार्च से मुंबई में शुरू होगा। (फाइल फोटो)

Highlightsघातक कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद आईपीएल सही समय पर शुरू होगादुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अब तक लगभग 3500 लोगों की मौत हो चुकी है

नई दिल्ली: क्रिकेट का बहुत कम देशों में खेला जाना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए वरदान साबित हो सकता है, क्योंकि लगता है कि घातक कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद यह टी20 लीग सही समय पर शुरू होगा।

दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अब तक लगभग 3500 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हें तब लगता है कि आईपीएल पर इसका असर नहीं पड़ेगा और उसके लिए सब कुछ सही है।

इसके कई कारण है जिनमें प्रमुख वजह इस खेल का बहुत कम देशों में खेला जाना है और इसमें काफी कम विदेशी खिलाड़ी भाग लेते हैं। आईपीएल 29 मार्च से मुंबई में शुरू होगा। गुरुवार तक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के संख्या 29 थी, जिसमें 16 इतालवी पर्यटक हैं। आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल कोई भी विदेशी खिलाड़ी, हालांकि अब तक भारत की यात्रा करने के प्रति आशंकित नहीं है।

Open in app