राहुल द्रविड़ ने कहा, 'लॉकडाउन में गैर अनुबंधित और अंडर-19 खिलाड़ियों को मिली मेंटल हेल्थ की सीख'

Rahuld Dravid: पूर्व भारतीय कप्तान और एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ ने कहा है कि लॉकडाउन के बीच गैर अनुबंधित और अंडर-19 खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर गौर किया गया

By भाषा | Published: May 28, 2020 12:23 PM2020-05-28T12:23:53+5:302020-05-28T12:25:36+5:30

Non-Contracted, U-19 Players Received Mental Health Lessons In Coronavirus Lockdown, Says Rahul Dravid | राहुल द्रविड़ ने कहा, 'लॉकडाउन में गैर अनुबंधित और अंडर-19 खिलाड़ियों को मिली मेंटल हेल्थ की सीख'

राहुल द्रविड़ ने कहा कि अंडर-19 और गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को कोरोना संकट के दौरान दी गई मानसिक स्वास्थ्य की सीख

googleNewsNext
Highlightsयह ऐसा माहौल होता है जिसमें खिलाड़ी पर काफी दबाव होता है: राहुल द्रविड़टीम इंडिया की अंडर-19 टीम के कोच रह चुके पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ अब एनसीए प्रमुख हैं

कोलकाता: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया कि कोविड-19 लॉकडाउन के बीच गैर अनुबंधित और अंडर-19 खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर पेशेवरों की मदद से गौर किया गया। द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आयोजित वेबिनार में स्वीकार किया कि क्रिकेटरों के लिये यह अनिश्चितता भरा दौर है जिससे वे मानसिक तौर पर प्रभावित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन में हमने इस मुद्दे (पेशेवरों के जरिये खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर काम) पर गौर करने की कोशिश की। हमने अनुबंध सूची से बाहर और अंडर-19 खिलाड़ियों की पहचान की। हमने उन्हें पेशेवरों की मदद लेने का मौका दिया।’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मेरा मानना है कि पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कोच के पास इस तरह के मसलों से निबटने की विशेषज्ञता नहीं है जिनसे की इन दिनों कुछ युवा गुजर रहे हैं। हमारे लिये यही अच्छा था कि हम इसके लिये पेशेवरों की मदद लें। ’’

उन्होंने स्वीकार किया कि क्रिकेट में मानसिक स्वास्थ्य एक मुद्दा है लेकिन साथ ही खुशी भी व्यक्त की कि अब इस पर लगातार चर्चा हो रही है। द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह ऐसा माहौल होता है जिसमें खिलाड़ी पर काफी दबाव होता है। अतीत में खिलाड़ी इसे स्वीकार करने में हिचकिचाते थे लेकिन कुछ खिलाड़ियों के खुलकर सामने आने से अब इसको लेकर बेहतर चर्चा होने लगी है।’’

द्रविड़ पिछले कुछ समय से जूनियर क्रिकेटरों के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वह भारत अंडर-19 और भारत ए के कोच रह चुके हैं और अब एनसीए के प्रमुख हैं। 

Open in app