विराट कोहली बोले- किसी ने नहीं दी मुझे इस सीरीज के लिए आराम की सलाह

ऐसी खबरें थी कि जसप्रीत बुमराह और कोहली को आराम दिया जाएगा लेकिन कोहली ने कहा कि किसी ने उनसे नहीं कहा कि उनका कार्यभार निर्धारित सीमा से अधिक है। 

By भाषा | Published: July 29, 2019 09:56 PM2019-07-29T21:56:55+5:302019-07-29T21:56:55+5:30

No one communicated to me that I needed rest for this series: Kohli | विराट कोहली बोले- किसी ने नहीं दी मुझे इस सीरीज के लिए आराम की सलाह

विराट कोहली बोले- किसी ने नहीं दी मुझे इस सीरीज के लिए आराम की सलाह

googleNewsNext

विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम के पूर्व फिजियो या ट्रेनर में से किसी ने उनसे नहीं कहा कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें आराम के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप नहीं खेलने चाहिए। 

ऐसी खबरें थी कि जसप्रीत बुमराह और कोहली को आराम दिया जाएगा लेकिन कोहली ने कहा कि किसी ने उनसे नहीं कहा कि उनका कार्यभार निर्धारित सीमा से अधिक है। 

कोहली ने वेस्टइंडीज रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारा आराम का समय रिकार्ड पर रहता है। बोर्ड को दिये गए ईमेल पर सब रहता है। मुझे नहीं पता कि क्या रिपोर्ट बनाई है। जब तक फिजियो या ट्रेनर मुझसे नहीं कहते, मुझे नहीं पता। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं को क्या ईमेल भेजा गया क्योंकि मुझसे आराम के लिये नहीं कहा गया।’’ विश्व कप सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद कोहली ने स्वीकार किया कि एक या दो प्रदर्शन के आधार पर मध्यक्रम की अनुचित आलोचना हुई है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ यह हालात पर आधारित है। कभी आप कहते हैं कि आपके पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शीर्षक्रम है जिससे मध्यक्रम को ज्यादा मौके नहीं मिलते। इसके बाद उस आधार पर हम उनको तोलते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि इसमें कैसे संतुलन बिठाया जाए।’’

Open in app