कोच बनते ही मिस्बाह उल हक का बड़ा फैसला, छुड़ाई पाक क्रिकेटरों की बिरयानी और मिठाई

मिस्बाह ने आदेश जारी किये हैं कि घरेलू सत्र के दौरान और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिये किसी भी तरह से भारी आहार उपलब्ध नहीं होगा।

By भाषा | Published: September 16, 2019 09:39 PM2019-09-16T21:39:09+5:302019-09-16T21:39:09+5:30

'No more biryani' — Misbah changes players’ diet and nutrition plans | कोच बनते ही मिस्बाह उल हक का बड़ा फैसला, छुड़ाई पाक क्रिकेटरों की बिरयानी और मिठाई

कोच बनते ही मिस्बाह उल हक का बड़ा फैसला, छुड़ाई पाक क्रिकेटरों की बिरयानी और मिठाई

googleNewsNext

पाकिस्तान के नये मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों के आहार और पोषण की योजना बदल दी है।

मिस्बाह ने आदेश जारी किये हैं कि घरेलू सत्र के दौरान और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिये किसी भी तरह से भारी आहार उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करनी होगी।

कायदे आजम ट्रॉफी मैच में खिलाड़ियों के लिये भोजन व्यवस्था देख रही कंपनी के एक सदस्य ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को अब बिरयानी और तेल युक्त रेड मीट वाला भोजन या मिठाई नहीं परोसी जाएगी।’’

Open in app