NZ vs PAK, 2nd T20I: मोहम्मद हफीज ने गंवाया 'गोल्डन चांस', टी20 करियर में इस खास मुकाम से चूके

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खास मुकाम हासिल करने से महज 1 रन दूर रह गए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 20, 2020 01:24 PM2020-12-20T13:24:25+5:302020-12-20T13:32:38+5:30

New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I: Mohammad Hafeez not out on 99 against New Zealand | NZ vs PAK, 2nd T20I: मोहम्मद हफीज ने गंवाया 'गोल्डन चांस', टी20 करियर में इस खास मुकाम से चूके

मोहम्मद हफीज पाकिस्तान की ओर से 13 टी20 शतक जड़ चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज।करियर के पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक से चूके मोहम्मद हफीज।दूसरे टी20 मैच में खेली नाबाद 99 रन की पारी।

New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में दूसरे टी20 मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले शतक से महज 1 रन दूर रह गए। हफीज हालांकि इस दौरान नाबाद रहे, लेकिन अपने खाते में सेंचुरी नहीं जोड़ सके।

टॉस जीतकर पाकिस्तान की खराब शुरुआत

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। हैदर अली (8) और अब्दुल्ला सिद्दीकी (0) को टिम साऊदी ने मैच के दूसरे ओवर में चलता कर दिया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (22) और कप्तान शादाब खान (4) भी पवेलियन लौट गए।

मोहम्मद हफीज ने संभाला मोर्चा, 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी

आलम ये रहा कि पाकिस्तान ने 8.2 ओवरों में 56 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद हफीज ने मोर्चा संभालते हुए खुशदिल शाह (14) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए और मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

99 रन बनाकर नाबाद रहे हफीज

हफीज 57 बॉल में 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि इमाद वसीम ने 10 रन की नॉटआउट पारी खेली। विपक्षी टीम की तरफ से टिम साऊदी ने सर्वाधिक 4 शिकार किए। उनके अलावा जेम्स नीशाम और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

3 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की लीड

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है। पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज का मैच पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है। शृंखला का आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर को नेपियर में खेला जाना है।

Open in app