IND vs NZ, 3rd T20I: रोहित शर्मा को पता ही नहीं था कि सुपर ओवर में क्या करना है, खुद कर दिया खुलासा

New Zealand vs India, 3rd T20I: अपने मैच विजेता प्रयास के अलावा रोहित ने भारत की पांच विकेट पर 179 रन की पारी में सर्वाधिक 65 रन भी बनाये जो इस श्रृंखला में उनका पहला बड़ा स्कोर है।

By भाषा | Published: January 29, 2020 05:49 PM2020-01-29T17:49:31+5:302020-01-29T17:49:31+5:30

New Zealand vs India, 3rd T20I: Rohit Sharma's Super Over Heroics Hands, say... | IND vs NZ, 3rd T20I: रोहित शर्मा को पता ही नहीं था कि सुपर ओवर में क्या करना है, खुद कर दिया खुलासा

IND vs NZ, 3rd T20I: रोहित शर्मा को पता ही नहीं था कि सुपर ओवर में क्या करना है, खुद कर दिया खुलासा

googleNewsNext

रोहित शर्मा ने कहा कि वह सुपर ओवर में थोड़ी अनिश्चितता के साथ उतरे थे क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह की परिस्थितियों में बल्लेबाजी नहीं की थी, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से नियंत्रित बल्लेबाजी की और सुपर ओवर की अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर भारत को न्यूजीलैंड में टी20 की पहली श्रृंखला में जीत दिलायी।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने इससे पहले कभी ऐसा (सुपर ओवर में बल्लेबाजी) नहीं किया था। मैं नहीं जानता था कि क्या करना है। पहली गेंद से ही लंबे शाट खेलने हैं या एक दो रन लेने हैं। मैं केवल क्रीज पर बने रहना चाहता था और (अंतिम दो गेंदों के लिये) गेंदबाज से गलती का इंतजार कर रहा था।’’

अपने मैच विजेता प्रयास के अलावा रोहित ने भारत की पांच विकेट पर 179 रन की पारी में सर्वाधिक 65 रन भी बनाये जो इस श्रृंखला में उनका पहला बड़ा स्कोर है। रोहित ने कहा, ‘‘पिच अच्छी थी और मैं टिककर खेलना चाहता था। बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अपना विकेट गंवाने से थोड़ा निराश हूं। मुझे टिके रहना चाहिए था। मैं पहले दो मैचों में रन नहीं बना पाया था और इसलिए आज अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। ’’ चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा।

Open in app