कोरोना महामारी के चलते नाथन लियोन का कॉन्ट्रैक्ट रद्द, साल 2020 में इस टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे

By भाषा | Published: April 10, 2020 08:14 PM2020-04-10T20:14:28+5:302020-04-10T20:14:28+5:30

Nathan Lyon: Australia spinner's deal at Hampshire cancelled | कोरोना महामारी के चलते नाथन लियोन का कॉन्ट्रैक्ट रद्द, साल 2020 में इस टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे

कोरोना महामारी के चलते नाथन लियोन का कॉन्ट्रैक्ट रद्द, साल 2020 में इस टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन इस साल हैंपशर के लिये इंग्लिश काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण उनका करार रद्द कर दिया गया है।

लियोन ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 390 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिये हैं। इंग्लैंड का घरेलू क्रिकेट सत्र कोरोना महामारी के कारण 28 मई तक स्थगित कर दिया गया है।

हैंपशर काउंटी के निदेशक जाइल्स व्हाइट ने कहा, ‘‘यह काफी अनिश्चितता और चुनौतियों से भरा समय है। सभी की तरह क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ा है। नाथन और उनके प्रबंधन से बातचीत के बाद आपसी सहमति से तय किया गया कि वह इस सत्र में हमसे नहीं जुड़ेंगे।’’

Open in app