टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यास, बताई भविष्य की योजना

Munaf Patel: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, भविष्य में करना चाहते हैं कोचिंग

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 10, 2018 10:29 AM2018-11-10T10:29:41+5:302018-11-10T10:29:41+5:30

Munaf Patel retires from all forms of cricket | टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यास, बताई भविष्य की योजना

मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यास

googleNewsNext

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही आगामी टी10 लीग में खेलने जा रहे मुनाफ के  अपने 15 साल लंबे प्रोफेशनल क्रिकेट करियर का अंत हो गया है। 

अपनी गेंदों की तेजी के कारण 'भरूच एक्सप्रेस' के नाम से प्रसिद्ध मुनाफ दुबई में होने वाली टी10 लीग में राजपूत टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। रिटायरमेंट के बाद वह क्रिकेट कोचिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 

2006 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले मुनाफ पटेल भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2011 में ही खेला था।   

अपने संन्यास की घोषणा के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में 38 वर्षीय मुनाफ ने कहा, 'मुझे कोई पछतावा नहीं है, आखिरकार मैं जिन खिलाड़ियों के साथ खेला था, वे सभी रिटायर हो चुके हैं। सिर्फ धोनी बचे हैं, बाकी सब रिटायर हो चुके हैं। इसलिए ऐसा कोई दुख नहीं है। सबका टाइम खत्म हो चुका है, गम होता अगर सब खेल रहे होते और मैं रिटायर हो रहा होता।'

12 जुलाई 1983 को गुजरात के इखहर में जन्म मुनाफ पटेल को उनके करियर के शुरुआती दिनों में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में वह इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके। 

मुनाफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट में 35 विकेट, 70 वनडे में 86 विकेट और 3 टी20 में चार विकेट लिए।

Open in app