Mumbai Announce Ranji Trophy Squad: 10 साल बाद रहाणे की कप्तानी में उतरेंगे रोहित?, 23 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबला, मुंबई की टीम इस प्रकार...

Mumbai Announce Ranji Trophy Squad: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दूबे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डीसूजा, रोयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2025 07:27 PM2025-01-20T19:27:20+5:302025-01-20T19:30:00+5:30

Mumbai Announce Ranji Trophy Squad Test Skipper Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal Added BCCI's 10-Point Diktat Rohit enter Ranji after 10 years match against JK Jan 23 | Mumbai Announce Ranji Trophy Squad: 10 साल बाद रहाणे की कप्तानी में उतरेंगे रोहित?, 23 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबला, मुंबई की टीम इस प्रकार...

file photo

googleNewsNext
HighlightsMumbai Announce Ranji Trophy Squad: अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे।Mumbai Announce Ranji Trophy Squad: ट्रेनिंग सत्र में अभ्यास के लिए पहुंचे थे जिससे उनके खेलने की बात स्पष्ट हो गई थी।Mumbai Announce Ranji Trophy Squad: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल में सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया।

Mumbai Announce Ranji Trophy Squad: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उभरते हुए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जम्मू कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से यहां एमसीए-बीकेसी मैदान पर होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। रोहित लगभग एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए कहा कि अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे।

मुंबई की टीम इस प्रकार है: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दूबे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डीसूजा, रोयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला और अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्राफी की घोषणा के वक्त हुई प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मैच में भाग लेने की पुष्टि कर दी थी। जब उनसे पूछा गया था कि वह अपनी राज्य की टीम के अगले घरेलू मैच में खेलेंगे तो उन्होंने उत्तर दिया, ‘‘मैं खेलूंगा। ’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद खेल के लंबे प्रारूप में रोहित की फॉर्म को लेकर पिछले कुछ समय से सवाल उठ रहे हैं। भारतीय कप्तान 15 जनवरी को मुंबई के लिए आयोजित ट्रेनिंग सत्र में अभ्यास के लिए पहुंचे थे जिससे उनके खेलने की बात स्पष्ट हो गई थी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल में सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया, बस फिटनेस संबंधित मुद्दों पर ही उन्हें छूट मिलेगी। इसके बाद जायसवाल भी मुंबई शिविर से जुड़े गये और उन्होंने अपने घरेलू टीम के साथ बीकेसी मैदान पर कुछ ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। रोहित ने हाल में घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारणों में राष्ट्रीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम का हवाला दिया था।

Open in app