IPL 2018: फाइनल से पहले CSK की मीटिंग में क्या हुआ था? धोनी ने किया खुलासा

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले ही महीने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल-2018 का खिताब जीता।

By विनीत कुमार | Published: June 12, 2018 04:26 PM2018-06-12T16:26:09+5:302018-06-12T16:28:46+5:30

ms dhoni reveals csk team meeting before ipl 2018 final lasted only in five seconds | IPL 2018: फाइनल से पहले CSK की मीटिंग में क्या हुआ था? धोनी ने किया खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स

googleNewsNext

नई दिल्ली, 12 जून: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के फाइनल से पहले टीम की मीटिंग केवल 5 सेकेंड में खत्म हो गई थी। चेन्नई ने पिछले ही महीने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल-2018 का खिताब जीता। सीएसके का यह तीसरा खिताब है जबकि टीम ने दो साल के बैन के बाद वापसी की थी।

कावेरी विवाद के कारण टीम को अपने असली होम ग्राउंड चेन्नई में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला। बाकी के होम ग्राउंड वाले मैच टीम को पुणे में खेलने पड़े। इसके बावजूद सीएसके की टीम ने दमदार खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया। जाहिर तौर पर इसमें सीएसके के फैंस का भी बड़ा हाथ रहा जिन्होंने हर कदम पर टीम का साथ दिया। (और पढ़ें- IND Vs AFG: ऐतिहासिक टेस्ट में राशिद से निपटने के लिए टीम इंडिया ने बनाई ये खास रणनीति)

टीम मीटिंग के बारे में धोनी ने किया खुलासा

बहरहाल, धोनी ने अब जाकर फाइनल से पहले हुए टीम मीटिंग के बारे में खुलासा किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार धोनी ने बताया कि टीम के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने बस कहा, 'जाओ जीत लो'। धोनी के अनुसार इसी पंक्ति के साथ मीटिंग खत्म हो गई। धोनी ने बताया, 'मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में हमने जैसा प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए उस समय (फाइनल) तक हम सभी रिलैक्स हो गए थे। सभी को मालूम था कि उसकी जिम्मेदारी क्या है। इसलिए आपको किसी खास चीज के बार में बात करने की तब जरूरत महसूस होती अगर सच में ऐसा कोई मुद्दा होता।'

धोनी ने कहा, 'अगर आप कप्तान या कोच हैं तो जरूरी नहीं कि हर बार कुछ कहें। हमारी टीम मीटिंग केवल पांच सेकेंड में खत्म हो गई थी।'

सीएसके ने आईपीएल-2018 के फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया और तीसरा खिताब जीता। इस मैच में सीएसके के ओपनर शेन वॉटसन ने 117 रनों की नाबाद पारी खेली थी। धोनी के लिए भी ये टूर्नामेंट खासा सफल रहा। धोनी ने 16 मैचों में 455 रन बनाए। (फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें)

Open in app