IND vs AUS: धोनी-जाधव ने जोरदार साझेदारी से किया कमाल, तोड़ा सचिन-रैना का 10 साल पुराना रिकॉर्ड

MS Dhoni, Kedar Jadhav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में धोनी और केदार जाधव ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की थी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 3, 2019 18:04 IST2019-03-03T18:01:08+5:302019-03-03T18:04:03+5:30

MS Dhoni, Kedar Jadhav makes new record with their 141 run partnership in first odi vs Australia | IND vs AUS: धोनी-जाधव ने जोरदार साझेदारी से किया कमाल, तोड़ा सचिन-रैना का 10 साल पुराना रिकॉर्ड

केदार जाधव और एमएस धोनी ने पांचवें विकेट के लिए जोड़े 141 रन

केदार जाधव और एमएस धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन की दमदार साझेदारी से शनिवार को हैदराबाद में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। भारत को जीत के लिए मिले 237 रन के लक्ष्य के जवाब में एक समय उसके 99 रन पर 4 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद जाधव (81) और धोनी (59) की अविजित साझेदारी की मदद से भारत ने 48.2 ओवर में मैच 6 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

धोनी और जाधव ने इस साझेदारी से कई नए रिकॉर्ड बनाए। ये वनडे में दूसरा अवसर था जब किसी जोड़ी ने वनडे में शतकीय साझेदारी की है और उसकी पिछली शतकीय साझेदारी भी उसी देश के खिलाफ बनी हो।

केदार जाधव और एमएस धोनी ने अपनी साझेदारी से बनाया रिकॉर्ड

इससे पहले जाधव और धोनी ने जनवरी 2019 में मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 121 रन की अविजित साझेदारी की थी। वहीं अब हैदराबाद वनडे में इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन जोड़े हैं।

जाधव और धोनी की 141 रन की साझेदारी भारत के लिए घर में वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसी मैदान पर 2009 में पांचवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की थी। 

भारत की पांचवें विकेट की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे (घर) में टॉप-5 साझेदारियां

1.एमएस धोनी-रोहित शर्मा-167 रन (नवंबर 2013)
2.एमएस धोनी-केदार जाधव-141 रन (मार्च 2019)*
3.सचिन तेंदुलकर-सुरेश रैना-137 रन (नवंबर 2009)
4.एमएस धोनी-सुरेश रैना-136 रन (अक्टूबर 2009)
5.अजय जडेजा-ऋषिकेश कानितकत-121 रन (अप्रैल 1998)

साथ ही ये इस मैदान वनडे में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 2009 में इस मैदान पर पहले विकेट के लिए शॉन मार्श और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी की थी। 

हैदराबाद में वनडे में टॉप-5 सबसे बड़ी साझेदारियां

1.शॉन मार्श-शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)-145 रन vs भारत (नवंबर 2009)
2.एमएस धोनी-केदार जाधव (भारत)-141 रन vs ऑस्ट्रेलिया (मार्च 2019)
3.सुरेश रैना-सचिन तेंदुलकर (भारत)-137 रन vs ऑस्ट्रेलिया (नवंबर 2009)
4.माइकल क्लार्क-एंड्रयू सायमंड्स (ऑस्ट्रेलिया)-123 रन vs भारत (अक्टूबर 2007)
5.तिलकरत्ने दिलशान-माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)-105 रन vs भारत (नवंबर 2014)

Open in app