मोमिनुल हक का दमदार शतक, विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश का मजबूत स्कोर, ग्रैबिएल ने झटके 4 विकेट

Mominul Haque: मोमिनुल हक के आठवें शतक की बदौलत पहले टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने विंडीज के खिलाफ बनाए 8 विकेट पर 315 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 22, 2018 06:37 PM2018-11-22T18:37:21+5:302018-11-22T18:37:21+5:30

Mominul Haque scores century, as Bangladesh made 315 for 8 vs Windies on Day 1 of 1st test | मोमिनुल हक का दमदार शतक, विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश का मजबूत स्कोर, ग्रैबिएल ने झटके 4 विकेट

विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मोमिनुल हक ने जड़ा शतक

googleNewsNext
Highlightsमोमिनुल हक ने पहले टेस्ट में विंडीज के खिलाफ जड़ा शतकपहले दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 315/8शैनन ग्रैबिएल ने विंडीज के लिए झटके सर्वाधिक 4 विकेटनईम हसन-ताईजुल इस्लाम ने नौवें विकेट के लिए जोड़े 56 रन

मोमिनुल हक के दमदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चट्टगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को 8 विकेट पर 315 रन बनाए। मोमिनुल हक ने एक छोर मजबूती से थामते हुए 167 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन की शानदार पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज शैनन ग्रैबिएल ने 4 विकेट झटके जबकि जोमेल वॉरिकन ने 2 विकेट लिए।  

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही और 1 रन के स्कोर पर ही सौम्य सरकार बिना खाता खोले ही केमार रोच का शिकार बन गए। इसके बाद मोमिनुल हक (120) और इमरूल कायेस (44) ने दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। 

लेकिन इसके बाद ग्रैबिएल ने बांग्लादेश को लगातार झटके दिए। शाकिब अल हसन (34), मुशफिकुर रहीम (4), महमुदुल्लाह (3) सस्ते में पविलियन लौट गए। लेकिन मोमिनुल हक ने इस बीच अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया और 120 रन की शानदार पारी खेलकर ग्रैबिएल का शिकार बने। 

बांग्लादेश के 8 विकेट एक समय 259 रन पर गिर गए थे लेकिन नईम हसन (24) और ताईजुल इस्लाम (32) ने नौवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। ये दोनों दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद थे।

Open in app