मोहम्मद आमिर ने टी20 टीम से बाहर होने के बाद कसा पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर तंज, फिर डिलीट कर दिया ट्वीट

Mohammad Amir: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टी20 टीम से बाहर होने के बाद सका चयनकर्ताओं पर तंज

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 17, 2020 16:14 IST2020-01-17T16:14:30+5:302020-01-17T16:14:30+5:30

Mohammad Amir takes a jibe at Pakistan selectors after being dropped from T20I squad, later deletes tweet | मोहम्मद आमिर ने टी20 टीम से बाहर होने के बाद कसा पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर तंज, फिर डिलीट कर दिया ट्वीट

मोहम्मद आमिर को नहीं मिली बांग्लादेश सीरीज के लिए पाक टी20 टीम में जगह

Highlightsमोहम्मद आमिर को नहीं मिली बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज टीम में जगहइस टी20 सीरीज के लिए शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज की हुई वापसी

पाकिस्तान ने अगले हफ्ते से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए दो अनुभवी खिलाड़ियों शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को टीम में वापस बुलाया है, लेकिन मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के रूप में दो स्टार तेज गेंदबाजों को बाहर कर दिया है। 

चयनकर्ताओं ने मोहम्मद मूसा को मौका दिया है जबकि अहसान अली और तेज गेंदबाज अहमद बट्ट को भी चुना है। 

आमिर ने कसा पाक चयनकर्ताओं पर तंज, फिर डिलीट किया ट्वीट

आमिर को बाहर किए जाने का फैसला हैरान करने वाला रहा, क्योंकि उन्होंने जनवरी 2018 से टी20 क्रिकेट में किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज से ज्यादा विकेट लिए हैं। आमिर ने पिछले साल टी20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

टी20 टीम से बाहर होने का फैसला आमिर को रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं पर तंज कसने वाला ट्वीट किया, हालांकि उन्होंने बाद में इसे डिलीट कर दिया।

एक पाकिस्तानी पत्रकार के आमिर को बीपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टी20 सीरीज में नहीं चुने जाने की वजह के सवाल पर आमिर ने ट्वीट किया, 'कारण टेस्ट क्रिकेट।'

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/mohammad-amir/'>मोहम्मद आमिर</a> ने डिलीट कर दिया ये ट्वीट
मोहम्मद आमिर ने डिलीट कर दिया ये ट्वीट

हालांकि आमिर ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया। फिर एक और ट्वीट में कहा कि वह जल्द ही जोरदार वापसी करेंगे 

पाकिस्तान के दौरे पर बांग्लादेश की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी से खेलेगी। अगले दो मैच 25 और 27 जनवरी को लाहौर में खेले जाएं

Open in app