इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में नहीं खेलना चाहते थे सरफराज अहमद, पूरे दौरे पर अनदेखी से खफा थे

सरफराज ने मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक को मैच से पहले बताया कि वह खेलने के इच्छुक नहीं थे...

By भाषा | Published: September 9, 2020 05:38 PM2020-09-09T17:38:33+5:302020-09-09T18:03:39+5:30

Misbah reveals Sarfaraz Ahmed had reservations playing last T20I after being overlooked for almost entire tour | इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में नहीं खेलना चाहते थे सरफराज अहमद, पूरे दौरे पर अनदेखी से खफा थे

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में नहीं खेलना चाहते थे सरफराज अहमद, पूरे दौरे पर अनदेखी से खफा थे

googleNewsNext

इंग्लैंड के लगभग पूरे दौरे में अनदेखी के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को जब तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की पेशकश की गयी तो वह खेलने के इच्छुक नहीं थे।

मिस्बाह ने जियो न्यूज चैनल से कहा, ‘‘उसने खेलने से इनकार नहीं किया लेकिन हां, उसकी कुछ आशंकायें थीं क्योंकि उन्हें दौरे के अंतिम मैच में खेलने के बारे में पूछा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं भी इसी तरह महसूस करता। जब किसी खिलाड़ी को दौरे के अंतिम मैच में खेलने के लिये पूछा जाता है तो वह थोड़ा आशंकित महसूस करता है क्योंकि उसे पहले के मैचों में नहीं खिलाया गया।’’

Open in app