इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली को बताया दिग्गज क्रिकेटर, कहा- कोई नहीं भारतीय कप्तान जैसा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीनों प्रारूपों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और अपने खेल से सभी को दीवाना बना लेते हैं।

By भाषा | Published: August 8, 2019 10:41 PM2019-08-08T22:41:41+5:302019-08-08T22:41:41+5:30

Mike Gatting praise Indian Captain Virat Kohli | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली को बताया दिग्गज क्रिकेटर, कहा- कोई नहीं भारतीय कप्तान जैसा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली को बताया दिग्गज क्रिकेटर, कहा- कोई नहीं भारतीय कप्तान जैसा

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने खेल से सभी को दीवाना बना लेते हैं।अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग भी शामिल हो गए हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीनों प्रारूपों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और अपने खेल से सभी को दीवाना बना लेते हैं। अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने कोहली को दिग्गज क्रिकेटर करार दिया है।

गैटिंग ने कहा, ‘‘केन विलियम्सन अभी बहुत अच्छा खेल रहा है। स्टीव स्मिथ ने अपने करियर को नया जीवन दिया है और वह वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है लेकिन विराट जैसा खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और निसंदेह दिग्गज क्रिकेटर कहलाने का हक रखता है।’’

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘वह तीनों प्रारूपों में पूरे मनोयोग से खेलता है। मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य ऐसा करता है या कर सकता है।’’

बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है और टीम विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 और वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

Open in app