माधव आप्टे की याद में एमसीए 22 अक्टूबर को करेगा शोक सभा का आयोजन

आप्टे ने भारत की ओर से सात टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 542 रन बनाए। उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 163 रन रहा।

By भाषा | Published: October 18, 2019 4:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देमाधव आप्टे की याद में 22 अक्टूबर को शोक सभा का आयोजन करेगा।आप्टे का 86 साल की उम्र में 23 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

मुंबई, 18 अक्टूबर। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) भारत और मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे की याद में 22 अक्टूबर को शोक सभा का आयोजन करेगा। आप्टे का 86 साल की उम्र में 23 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

एमसीए ने ट्वीट कर बताया, ‘‘भारत और मुंबई के पूर्व खिलाड़ी एवं हम सब के चहेते माधव आप्टे की याद में एमसीए के तत्वावधान में संबद्ध क्लबों के सदस्यों, क्रिकेटरों और अंपायरों की एक शोक सभा का आयोजन 22 अक्टूबर 2019 को शाम 4.00 बजे वानखेड़े स्टेडियम के एमसीए लाउंज में किया जाएगा।’’

आप्टे ने भारत की ओर से सात टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 542 रन बनाए। उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 163 रन रहा। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में माधव आप्टे ने 67 मैचों में छह शतक और 16 अर्धशतक की बदौलत 3336 रन जुटाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 165 रन रहा।

एमसीए के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई की सालाना आम सभा 23 अक्टूबर का होनी है और ऐसे में कई खिलाड़ी शहर में मौजूद रहेंगे। इनमें से कुछ के शोक सभा में शामिल होने की संभावना है।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या