मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर को कोच रवि शास्त्री का जोरदार जवाब, मजेदार स्टाइल में सिखाया 'सबक'

Mayank Agarwal: मेलबर्न में ओपनिंग करने वाले मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर को टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 28, 2018 17:59 IST2018-12-28T17:06:29+5:302018-12-28T17:59:58+5:30

Mayank Agarwal wants to come and smell coffee in your canteen, Ravi Shastri to Kerry O'Keefe: | मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर को कोच रवि शास्त्री का जोरदार जवाब, मजेदार स्टाइल में सिखाया 'सबक'

ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेर मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाने वाले कमेंटेटर को रवि शास्त्री ने दिया जोरदार जवाब

टीम इंडिया के लिए मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर और अब कमेंटेटर बन चुके केरी ओकीफी को कोच रवि शास्त्री ने जोरदार जवाब दिया है। 

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री करते हुए ओकीफी ने कहा था कि मयंक अग्रवाल ने अपना प्रथम श्रेणी तिहरा शतक भारत में ' रेलवे कैंटीन स्टाफ' के खिलाफ बनाया होगा। ओकीफी ने कहा था, 'उन्होंने (मंयक) अपना रणजी तिहरा शतक 'कैंटीन स्टाफ'  के खिलाफ बनाया होगा।'

गुरुवार को टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर ओकीफी की इस टिप्पणी पर मजेदार कमेंट किया और कहा, 'जब आप अपनी कैंटीन खोलें तो वह (मयंक अग्रवाल) वहां आकर आपकी कॉफी की महक लेना चाहते हैं और इसकी तुलना भारत की कॉफी से करना चाहते हैं...वह देखना चाहते हैं कि यहां कि कॉफी बेहतर है, या उन्हें घर से ऑर्डर करना चाहिए।'

रवि शास्त्री के बयान पर जहां ओकीफी कंफ्यूज नजर आए तो वहीं महान ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न ने अपनी हंसी नहीं रोक सके। ओकीफी के इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना हुई थी और इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी। 

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। भारत ने ऐडिलेड टेस्ट 31 रन से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में 146 रन से जीत हासिल की थी।

Open in app