टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को इस दौरे पर अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। मयंक ने 112 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने इससे पहले मेलबर्न में अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में भी 72 रन की शानदार पारी खेली थी।
लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ने के साथ ही मयंक अग्रवाल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मयंक अग्रवाल सुनील गावस्कर और पृथ्वी शॉ के बाद अपनी पहली तीन टेस्ट पारियों में दो अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। इसके अलावा 27 वर्षीय मयंक ऑस्ट्रेलिया में कम से कम दो अर्धशतक जड़ने वाले आठवें भारतीय ओपनर भी बन गए हैं।
सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (9) के सस्ते में आउट होने के बावजूद मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार बैटिंग जारी रखी और इस दौरे पर लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा।
हालांकि वह नाथन लायन की गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में मिशेल स्टार्क के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की और 112 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली।
भारत ने चेतेश्वर पुजारा के 18वें टेस्ट शतक की मदद से सिडनी टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 303 रन बनाए। भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना चुका है और उसकी नजरें सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर है।