मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ भारत-ए की पकड़ मजबूत

मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने नौ विकेट झटके जिसमें पांच विकेट लेने वाले सिराज के अलावा नवदीप सैनी और रजनीश गुरबानी ने भी शानदार गेंदबाजी की।

By भाषा | Published: August 5, 2018 06:34 PM2018-08-05T18:34:20+5:302018-08-05T18:35:00+5:30

mayank agarwal hits double century as india a on big lead against south africa a | मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ भारत-ए की पकड़ मजबूत

मयंक अग्रवाल (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext

बेंगलुरू, 5 अगस्त: सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाबाद 220 रन से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर आज यहां दो विकेट पर 411 रन बना कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ए की बढ़त 165 रन की हो गयी है और उसके आठ विकेट शेष है। स्टंप्स के समय अग्रवाल के साथ क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर नौ रन पर खेल रहे थे। अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ (136) के साथ 277 रन की साझेदारी की। शॉ ने 196 गेंद में 136 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया। 

अग्रवाल ने 250 गेंद में 31 चौके और चार छक्के के बूते नाबाद 220 रन बनाये। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रविकुमार सामर्थ (37) के साथ 118 रन की साझेदारी की। 

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए ने आज दिन की शुरूआत आठ विकेट पर 246 रन से आगे से की लेकिन टीम ने बिना कोई रन जोड़े तीन गेंद के अंदर दोनों विकेट गवां दिये। मोहम्मद सिराज (56 रन पर पांच विकेट) ने दिन के पहली ही गेंद पर बेयूरन हेंड्रिक्स को पगबाधा करने के बाद तीसरी गेंद पर डुआने ओलिवियर को खाता खोले बिना चलता किया। 

मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने नौ विकेट झटके जिसमें पांच विकेट लेने वाले सिराज के अलावा नवदीप सैनी (47 रन देकर दो विकेट) और रजनीश गुरबानी (47 रन देकर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी की। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला।

भारत ए ने अपनी पारी की शुरूआत आक्रामक अंदाज में की। शॉ और अग्रवाल ने तेजी से रन बनाने के साथ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को पारी की 58वें ओवर तक सफलता से दूर रखा। दक्षिण अफ्रीका ए को पहली सफलता डेन पीट (56 रन पर एक विकेट) ने साव को बोल्ड कर दिलायी। टीम को दूसरी सफलता समर्थ के विकेट के रूप में मिली जिन्हें ओलिवियर (69 रन पर एक विकेट) ने आउट किया।

Open in app