टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को हराकर इस क्रिकेटर ने जीता आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड

भारत में जन्मे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर एजाज पटेल ने मुंबई में भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को दिसंबर के महीने का आईसीसी का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ (महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) पुरस्कार जीता।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 10, 2022 03:19 PM2022-01-10T15:19:54+5:302022-01-10T15:21:48+5:30

Mayank Agarwal and Mitchell Starc New Zealand's Ajaz Patel ICC's Player of the Month December 10-wicket haul against India | टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को हराकर इस क्रिकेटर ने जीता आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड

पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 14 विकेट झटके थे जिसमें पहली पारी में 10 विकेट हासिल करना शामिल था। 

googleNewsNext
Highlightsभारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पछाड़ दिया।ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ नामांकित किए गए थे।एजाज पटेल ने अपनी इस उपलब्धि के बूते इन दोनों को पछाड़ दिया।

दुबईः न्यूजीलैंड के एजाज पटेल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ अविश्वसनीय 10 विकेट लेने के कारण दिसंबर के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है। एजाज के साथ मयंक अग्रवाल और मिशेल स्टार्क इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए थे।

एजाज ने दिसंबर की शुरुआत में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 14 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में सभी 10 शामिल थे। जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह उल्लेखनीय मील का पत्थर हासिल करने वाले टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए। मुंबई में जन्मे एजाज ने टेस्ट टीम के साथ अपने पहले भारत दौरे पर ये कारनामा किया।

मुंबई में जन्में पटेल ने टेस्ट टीम के साथ भारत के अपने पहले ही दौरे पर अपने जन्मस्थल पर यह उपलब्धि हासिल की। पटेल ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कहा था, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी के शानदार क्रिकेट दिनों में से एक होगा। और शायद यह हमेशा रहेगा भी। ’’

पटेल ने टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे चारों विकेट अपने नाम किये और फिर अगले दिन पहले सत्र में कमाल कर दिया। वह हालांकि हैट्रिक नहीं ले सके लेकिन उन्होंने पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किये जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम ने भी उनकी प्रशंसा की थी।

दिसंबर के लिये आईसीसी ‘वोटिंग अकादमी’ के सदस्य जेपी डुमिनी ने उनकी उपलब्धि की प्रशंसा की। इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा, ‘एक पारी के 10 विकेट झटकना ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसका जश्न मनाने की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं कि एजाज का प्रदर्शन एक उपलब्धि है जिसे आने वाले वर्षों में याद रखा जायेगा।’ 

Open in app