शमी की बढ़ सकती मुश्किल, कोलकाता पुलिस ने BCCI से मांगी दक्षिण अफ्रीकी दौरे की जानकारी

शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि शमी दक्षिण अफ्रीका के बाद दुबई गए थे और वहां वे एक पाकिस्तानी लड़की से मिले।

By विनीत कुमार | Updated: March 12, 2018 13:37 IST

Open in App

नई दिल्ली, 12 मार्च: अपनी पत्नी की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद विवादों में आए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई को खत भेजकर शमी के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का पूरा ब्यौरा मांगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने पूछा गहै कि शमी दक्षिण अफ्रीका से लौटते वक्त क्या टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ ही थे या फिर कहीं और गए थे? साथ ही पुलिस ने बीसीसीआई से यह भी पूछा है कि क्या शमी दुबई अकेले गए थे?

दरअसल, शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि शमी दक्षिण अफ्रीका के बाद दुबई गए थे और वहां वे एक पाकिस्तानी लड़की से मिले। हसीन ने शमी के साथ बातचीत का एक फोन रिकॉर्ड भी जारी किया था जिसमें वे अपने पति से दुबई यात्रा पर सवाल पूछ रही हैं। (और पढ़ें- कौन हैं हसीन जहां और चीयर लीडर से लेकर शमी की पत्नी बनने तक कैसा रहा उनका सफर, जानिए)

बता दें कि शमी और उनकी पत्नी के बीच का विवाद तब सामने आया जब कुछ दिनों पहले हसीन जहां ने अपने पति के किसी और महिला से अफेयर की बात सार्वजनिक की। साथ ही शमी की पत्नी ने उनके और अन्य 4 के खिलाफ उनको जहर देकर मारने की कोशिश, शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, शादी के बाद अन्य महिलाओं से संबंध बनाने और रेप सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कराए हैं।  

हसीन जहां ने रविवार को किया था प्रेस कॉन्फ्रेंस

हसीन रविवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आईं तथा कई और गंभीर आरोप लगाए। हसीन ने दावा किया कि शमी ने कभी भी रिश्ते सुधारने की कोशिश नहीं की। हसीन ने यहां तक कहा कि अगर वे पहले सामने नहीं आती तो अगले कुछ दिनों में शमी तलाक के पेपर के साथ उनके सामने आने की तैयारी कर रहे थे। शमी की पत्नी ने कहा, 'मैंने उसे बार-बार समझाने की कोशिश की। अगर मैंने उनका मोबाइल फोन नहीं पकड़ा होता वह अभी तक यूपी भाग गये होते और मुझे तलाक भी दे चुके होते।' (और पढ़ें- विवाद से मोहम्मद शमी को हो सकता है बड़ा नुकसान, गंवाएंगे इतने करोड़ रुपये!) 

शमी की सुलह की कोशिश

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शमी ने भी मीडिया के सामने आकर कहा है कि अगर पूरा मसला बातचीत से हल हो जाता है इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। शमी ने साथ ही कहा कि हसीन जब चाहें उनसे बात कर सकती हैं और सुलह के लिए अगर उनको कोलकाता जाने की भी जरूरत पड़ी तो भी वह तैयार हैं। 

शमी ने कहा, 'अगर ये मसला बातचीत से सुलझता है तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। लेकिन हमारा फिर से एक साथ आना ही हमारे और हमारी बेटी के लिए अच्छा है। अगर मामले को सुलझाने के लिए कोलकाता जाना पड़े तो भी मैं तैयार हूं।' शमी ने कहा कि जब भी हसीन जहां उनसे बात करना चाहें, वह तैयार हैं। (और पढ़ें- पत्नी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शमी ने फिर की सुलह की पहल, कहा- 'हसीन जब चाहें, मैं बात करने के लिए तैयार')

टॅग्स :मोहम्मद शमीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या