IND Vs AUS: अगले हफ्ते से टी20 सीरीज, जानिए कोहली की 'सेना' के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में सबकुछ

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली भारतीय का हिस्सा नहीं थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ वह एक बार टीम से जुड़ जाएंगे।

By विनीत कुमार | Published: November 15, 2018 09:01 AM2018-11-15T09:01:07+5:302018-11-15T09:01:07+5:30

know all about india tour of australia full schedule live telecast and match time | IND Vs AUS: अगले हफ्ते से टी20 सीरीज, जानिए कोहली की 'सेना' के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में सबकुछ

भारतीय टीम (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में खत्म हुए टेस्ट, वनडे और फिर टी20 सीरीज में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली भारतीय का हिस्सा नहीं थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ वह एक बार टीम से जुड़ जाएंगे। हालांकि, एमएस धोनी जरूर टी20 सीरीज से बाहर होंगे। उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना गया है।

इंग्लैंड दौरे के खराब अनुभव के बाद बतौर कप्तान कोहली जरूर ऑस्ट्रेलिया में सभी पुरानी कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। साथ ही ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों पर भी नजर होगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीन टी20, 4 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को जबकि पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम

टी20 सीरीज

पहला टी20, 21 नवंबर (ब्रिस्बेन)- भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे सै मैच
दूसरा टी20, 23 नवंबर (मेलबर्न)- भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से मैच
तीसरा टी20- 25 नवंबर (सिडनी)- भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से मैच 

टेस्ट सीरीज (भारतीय समय के अनुसार)

पहला टेस्ट- 6 से 10 दिसंबर (एडिलेड ओवल, सुबह 6 बजे से मैच
दूसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर (पर्थ स्टेडियम) सुबह 8 बजे से मैच
तीसरा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर (मेलबर्न) सुबह 5 बजे से मैच
चौथा टेस्ट- 3 जनवरी से 7 जनवरी (सिडनी), सुबह 5 बजे से मैच

वनडे सीरीज (भारतीय समय के अनुसार)

पहला वनडे मैच- 12 जनवरी, सिडनी (सुबह 8.50 बजे से मैच)
दूसरा वनडे मैच- 15 जनवरी, एडिलेड (सुबह 9.20 बजे से मैच
तीसरा वनडे मैच- 18 जनवरी, मेलबर्न (सुबह 8.50 बजे से मैच)

कहां देख सकेंगे लाइव

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इन सभी मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और SONY LIV पर होगा।

भारत ने इस दौरे के लिए फिलहाल टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने केवल टी20 टीम घोषित की है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत की टी20 टीम-विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद।   

भारत की टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम- ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (उपकप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरनड्रॉफ, नाथन कॉल्टर नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सेवल, बेन मैक्डरमाट, डि आर्की शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मार्कर्स स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम जंपा।

Open in app