विलियम्सन का जोरदार शतक, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 61 रन से हराया

न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को 61 रन से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 6, 2018 11:56 IST2018-01-06T11:52:52+5:302018-01-06T11:56:57+5:30

Kane Williamson scores Century, as New Zealand beat Pakistan by 61 runs in 1st ODI | विलियम्सन का जोरदार शतक, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 61 रन से हराया

केन विलियम्सन

कप्तान केन विलियम्सन के दसवें शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को वेलिंगटन में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 61 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 316 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम वर्षा प्रभावित मैच में 30.1 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बना सकी और डववर्थ लुइस नियम के हिसाब से लक्ष्य से 61 रन पीछे रह गई। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का लगातार 9 मैचों से चला आ रहा जीत का क्रम भी रुक गया।

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 316 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान केन विलियम्स ने 117 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 115 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपना दसवां वनडे शतक ठोका। विलियम्सन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने 58 और मार्टिन गप्टिल ने 48 रन की पारी खेली। इन तीनों की पारियों की बदौलक किवी टीम 7 विकेट पर 316
के बड़े स्कोर तक पहुंच गई।

317 रन के लक्ष्य का पीछा  करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए सिर्फ फखर जमान ही 82 रन की पारी खेलते हुए टिक पाए। लेकिन दूसरे छोर से गिरते विकेटों ने पाकिस्तान का काम बिगाड़ दिया। जब बारिश के कारण मैच रुका तो पाकिस्तान का स्कोर 30.1 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन था जो उस समय डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से जीत के लिए जरूरी 227 रन से 61 रन कम था और पाकिस्तानी टीम इतने ही रन से मैच गंवा बैठी।  

न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 और ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटकते हुए पाकिस्तान के लिए लक्ष्य मुश्किल बना दिया। सीरीज का दूसरा वनडे 9 जनवरी को नेल्सन में खेला जाएगा। 

Open in app